गरियाबंद: रविवार को एक 30 साल के युवक ने 18 साल की लड़की के साथ जंगल में पेड़ पर लटककर खुदकुशी (sucide in gariaband) कर ली. दोनों कोदोहरदी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद SDOP संजय ध्रुव (Gariaband SDOP Sanjay Dhruv) पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मौजूदगी में शवों को नीचे उतारा. पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय गरियाबंद भेज दिया गया.
एक ही गांव के रहने वाले थे दोनों
रविवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को एक प्रेमी जोड़े के पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मृतक युवक की पहचान कामता, निवासी कोदोहरदी के रूप में हुई है. वहीं लड़की भी उसी गांव की रहने वाली थी.
धमतरी में महिला ने मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या की
3 बच्चों का बाप था कामता
कामता और युवती शनिवार को अपने घर से निकले थे और रविवार को दोनों के शव एक ही पेड़ पर लटके मिले. कामता शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे भी हैं. घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा हो रही है. हालांकि सिटी कोतवाली पुलिस (City Kotwali Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.
बीते कुछ दिनों में हुए सुसाइड के मामले
- गरियाबंद में 25 मई को एक महिला ने खुदकुशी कर ली थी. महिला को दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर मृतका ने 25 मई को गांव के गौठान के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
- बीते 13 जून को कवर्धा जिले में नदी किनारे पेड़ पर झूलती प्रेमी जोड़े की लाश मिली थी. घटना कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मंझौली की थी. जहां शादी ना कर पाने के चलते प्रेमी जोड़े ने साथ में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.
- 17 जून को भी धमतरी जिले में एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी कर ली थी. जिससे मौके पर ही जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर में विवाद के चलते महिला ने ये कदम उठाया था.