गरियाबंद : धान खरीदी के नियमों में हो रहे लगातार बदलाव को लेकर प्रदेशभर के किसानों में आक्रोश है. जहां एक ओर सरकार 2500 की बजाय 1835 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ धान की कटौती ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है. इसे लेकर 32 गांव के किसानों ने नेशनल हाईवे 130 को जाम किया है.
चक्काजाम से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते जमकर नारेबाजी की. सरकार से पुराने दर पर धान खरीदी करने की मांग की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम किसानों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.