गरियाबंद : जिले में एक किसान को कृषि दुकानदार की बात मानना भारी पड़ गया, जिसकी वजह से उसकी फसल चौपट हो गई, साथ ही उसे लाखों रुपए का नुकसान भी हो गया. दरअसल दुकानदार ने किसान के मना करने के बाद भी गोभी का जो बीज दिया था, वो खराब निकला और जिसकी वजह से खेत में लगी गोभी की फसल बर्बाद हो गई.
सुरसाबांधा के रहने वाले किसान धन्नु साहू ने बताया कि, उसने दो महीने पहले दो एकड़ खेत में गोभी की फसल लगाई थी, जिसमें अब तक फूल आ जाने चाहिए थे, लेकिन एक भी पौधे में गोभी का फूल नहीं आया.
6 लाख का हुआ नुकसान
फसल खराब होने से किसान को 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. किसान के मुताबिक फसल तैयार करने के लिए अब तक वो डेढ़ से दो लाख रुपए खर्च कर चुका है. किसान ने इस नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है. वहीं कुछ किसान इसे कृषि और उद्यानिकी विभाग की लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं.
पढ़ें- बिलासपुर जोन ने रचा कीर्तिमान, साफ-सफाई में देश में दूसरा स्थान
'किसान हो रहे ठगी का शिकार'
वहीं किसानों ने घटिया बीज देने वाले दुकानदार और बीज कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है. किसानों का कहना है कि, 'पिछले साल धान का उन्नत बीज बताकर कई किसानों को जो बीज बेचा गया उसमें धान उगा ही नहीं. उन पर भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. किसान इस तरह ठगी के शिकार हो रहे हैं.'