ETV Bharat / state

गरियाबंद: हाथियों का आतंक, एक शख्स को कुचला, दो ने भाग कर बचाई जान - गरियाबंद वन विभाग

गरियाबंद में हाथियों के झुंड ने बीती रात एक व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद लोगों में दहशत है.

elephants killed a person in gariaband
गरियाबंद में हाथियों का आतंक
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 2:16 PM IST

गरियाबंद: हफ्तेभर से 17 हाथियों का झुंड गरियाबंद इलाके में दहशत मचा रहा है. बीती रात हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला जिसके बाद से इलाके के लोगों में दहशत बढ़ गई है. लोगों को डर है कि हाथी कहीं इस इलाके में अपना बसेरा न बना लें.

गरियाबंद में हाथियों का आतंक

एक को कुचला, दो ने भाग कर बचाई जान

17 हाथियों के झुंड पहुंचने से इलाके के दर्जन भर से ज्यादा गांवों में दहशत का माहौल है, बीती शाम हाथियों ने जहां एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला वहीं उसके दो साथियों को भी काफी दूर तक दौड़ाया. इसके बाद हाथी गजईपूरी गांव के बाहर भी काफी देर तक मंडराते रहे और आक्रोशित होकर चिंघाड़ने लगे. गांव के बाहर हाथियों का झुंड देख लोगों को पक्के मकानों की छतों पर शरण लेनी पड़ी, इस दौरान हाथियों ने खलिहान में रखा पैरा भी खा लिया और गांव में घुसने की कोशिश करते रहे.

हाथियों को खदेड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

ग्रामीणों की सूचना देने के बाद वन विभाग की लगभग 25 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के दल को गांव में घुसने से रोकती नजर आई. इस दौरान टीम ने मुनादी कर सभी को घरों के अंदर रहने को कहा. जानकारी के मुताबिक हाथी ने जिस शख्स घनश्याम की जान ली वो गंजईपूरी गांव का दामाद था और देवभोग का रहने वाला था. हाथियों के गांव पहुंचने के बाद घनश्याम अपने दो साथियों के साथ उनके बेहद करीब चला गया, जब हाथियों ने तीनों को दौड़ाना शुरू किया तो दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन मृतक घनश्याम अस्थमा का मरीज होने के कारण ज्यादा दूर दौड़ नहीं सका और हाथियों का शिकार बन गया.

शावकों के कारण ज्यादा हमलावर हुए हाथी

जानकारी के मुताबिक हाथियों के दल में 3 से 4 नन्हे शावक हैं, जिनकी वजह से हाथी ज्यादा हमलावर हो गए हैं और उनके पास पहुंचने वाले किसी भी इंसान को खतरे की तरह देख रहे हैं.

गरियाबंद: हफ्तेभर से 17 हाथियों का झुंड गरियाबंद इलाके में दहशत मचा रहा है. बीती रात हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला जिसके बाद से इलाके के लोगों में दहशत बढ़ गई है. लोगों को डर है कि हाथी कहीं इस इलाके में अपना बसेरा न बना लें.

गरियाबंद में हाथियों का आतंक

एक को कुचला, दो ने भाग कर बचाई जान

17 हाथियों के झुंड पहुंचने से इलाके के दर्जन भर से ज्यादा गांवों में दहशत का माहौल है, बीती शाम हाथियों ने जहां एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला वहीं उसके दो साथियों को भी काफी दूर तक दौड़ाया. इसके बाद हाथी गजईपूरी गांव के बाहर भी काफी देर तक मंडराते रहे और आक्रोशित होकर चिंघाड़ने लगे. गांव के बाहर हाथियों का झुंड देख लोगों को पक्के मकानों की छतों पर शरण लेनी पड़ी, इस दौरान हाथियों ने खलिहान में रखा पैरा भी खा लिया और गांव में घुसने की कोशिश करते रहे.

हाथियों को खदेड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

ग्रामीणों की सूचना देने के बाद वन विभाग की लगभग 25 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के दल को गांव में घुसने से रोकती नजर आई. इस दौरान टीम ने मुनादी कर सभी को घरों के अंदर रहने को कहा. जानकारी के मुताबिक हाथी ने जिस शख्स घनश्याम की जान ली वो गंजईपूरी गांव का दामाद था और देवभोग का रहने वाला था. हाथियों के गांव पहुंचने के बाद घनश्याम अपने दो साथियों के साथ उनके बेहद करीब चला गया, जब हाथियों ने तीनों को दौड़ाना शुरू किया तो दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन मृतक घनश्याम अस्थमा का मरीज होने के कारण ज्यादा दूर दौड़ नहीं सका और हाथियों का शिकार बन गया.

शावकों के कारण ज्यादा हमलावर हुए हाथी

जानकारी के मुताबिक हाथियों के दल में 3 से 4 नन्हे शावक हैं, जिनकी वजह से हाथी ज्यादा हमलावर हो गए हैं और उनके पास पहुंचने वाले किसी भी इंसान को खतरे की तरह देख रहे हैं.

Last Updated : Jun 3, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.