गरियाबंद : जिले में हाथियों का आतंक जारी है. 2 दिन पहले युवक को मारने वाला जंगली हाथियों का दल तहसील मुख्यालय मैनपुर के करीब पहुंच गया है. जंगली हाथियों के दल मैनपुर के नजदीक तीन किलोमीटर दुर फुलझर घाटी नाहनबिरी जंगल में सुबह से देर शाम तक अपना डेरा डाले हुए है. शुक्रवार शाम 7 बजे नेशनल हाईवे मैनपुर देवभोग 130 सी को फुलझर के पास लगभग 15 हाथियों के दल ने पारकर फुलझर बांध के तरफ बढ़ रहा था. सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग और राजस्व विभाग, पुलिस की टीम सुबह 6 बजे से ही क्षेत्र में सक्रिय हो गये थे. हाथी प्रभावित क्षेत्र में लोगों का आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई थी.
प्रशासन सतर्क
वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम भी तत्काल नेशनल हाईवे मार्ग फुलझर घाटी के पास दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोककर रखी.शाम को अंधेरा छाते ही हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे को पार कर फुलझर जलाशय के तरफ रूख किया. इस हाथियों के झुण्ड में 15 हाथी है. एक 10 दिन के नन्हे शावक और दो और शावक होने की जानकारी मिली है, शावकों की वजह से हाथियों का दल काफी आक्रामक हैं. हाथियों का दल ग्राम जिडार, चलकीपारा, रामपारा, सिंहार, लूठापारा होते हुए सिकासेर जलाशय के तरफ बढ़ सकता है.
गरियाबंद में हाथी की फोटो लेने के चक्कर में गई युवक की जान
युवक की ली थी जान
दो दिन पहले ही हाथियों के दल ने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ढोलसरई के एक युवक की फोटो खीचने के दौरान जान ले ली थी. दल फसल को नुकसान पहुंचाकर धमतरी जिला के अरसीकन्हार परिक्षेत्र में चला गया था. गुरुवार शाम 6 बजे के आसपास गौरगांव, रिसंगाव के जंगल को क्रास कर इन हाथियों के दल ने तौरेंगा परिक्षेत्र के जंगल को पार कर रात में ही पेंड्रा, खूदूरबाहरा और झरियाबाहरा के जंगल में पहुंच गया.
आसपास के गांव को किया गया अलर्ट
वन विभाग मैनपुर के एसडीओ राजेन्द्र सोरी ने बताया कि पहली बार हाथियों के दल मैनपुर नगर के इतने नजदीक पेट्रोल पम्प के पास पहुंच गया है. हाथियों का दल धमतरी जिला के रिसगांव जंगल से तौरेंगा परिक्षेत्र पेंड्रा, झरियाबाहरा होते हुए फुलझर घाटी सुबह 7 बजे के आसपास पहुंचा. हाथी मित्रदल के सदस्य लगातार ट्रैकिंग कर रहे हैं और जिस जिस रास्तों से हाथियों के दल गुजर रहे हैं सुरक्षा के लिहाज से एक दिन दो दिन पहले ही मुनादी करवा रहे हैं. लोगों को जंगल के तरफ अकेला नहीं जाने की अपील की जा रही है.हाथियों के दल में 15 हाथी है जिसमें एक शावक है.