ETV Bharat / state

मैनपुर में हाथियों का उत्पात, ग्रामीणों के घर और फसल को पहुंचाया नुकसान

मैनपुर के एक गांव में गुरुवार रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने घरों को क्षत्रिग्रस्त करने के साथ ही खेत में खड़ी किसान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया.

Elephants created a furore in Mainpur
मैनपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात,
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:40 PM IST

गरियाबंद : जिले के मैनपुर क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का तांडव देखने को मिला है. गुरुवार रात हाथियों ने ग्राम पंचायत दबनई और उसके आश्रित गांव फरसरा और छिंदौला में घरों को क्षत्रिग्रस्त कर दिया और खेत में खड़ी किसानों की फसल को रौंद डाला. हाथियों के उत्पात की वजह से ग्रामीणों में दहशद का माहौल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक झुंड में 6 से 7 हाथी हैं, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

Elephants created a furore in Mainpur
मैनपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात,
ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का एक दल बीती रात से आसपास गांवों में विचरण कर रहा है, फरसरा के एक किसान की फसल को हाथियों ने रौंदने के साथ ही छिंदौला में कुछ ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. ग्रामीणों ने पटाखा फोड़कर हाथियों को खदेड़ा. हालांकि हाथियों का दल अभी भी आसपास ही मंडरा रहा है और वन विभाग का अमला उन पर नजर बनाए हुए हैं.

गांव के पास जंगल में मौजूद है हाथियों का दल
मैनपुर रेंज के रेंजर गणेशराम ठाकुर और कुल्हाड़ीघाट रेंजर सुदर्शन नेताम अपने अमले के साथ हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार रात से क्षेत्र में हाथियों की हलचल है और रात में हाथियों के दल ने छिंदौला में 6 ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाया है. पीड़ित ग्रामीणों में दयाराम, सोकसिंह, रूपसिंह, कवल, घांसी और भवनसिंह शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हाथियों का दल छिंदौला के बाहर जंगल में मौजूद है और वन विभाग उनपर नजर बनाए हुए है.

पढ़ें:-राजनांदगांव: ITBP कैंप में कोरोना विस्फोट, एक साथ 20 जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बता दें कि, इसके पहले भी हाथियों के दल ने इसी क्षेत्र में कई दिनों तक अपना डेरा जमाया था और ग्रामीणों को बहुत नुकसान भी पहुंचाया था. दो महीने बाद हाथियों के दल ने एक बार फिर इस इलाके का रुख किया है.

गरियाबंद : जिले के मैनपुर क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का तांडव देखने को मिला है. गुरुवार रात हाथियों ने ग्राम पंचायत दबनई और उसके आश्रित गांव फरसरा और छिंदौला में घरों को क्षत्रिग्रस्त कर दिया और खेत में खड़ी किसानों की फसल को रौंद डाला. हाथियों के उत्पात की वजह से ग्रामीणों में दहशद का माहौल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक झुंड में 6 से 7 हाथी हैं, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

Elephants created a furore in Mainpur
मैनपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात,
ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का एक दल बीती रात से आसपास गांवों में विचरण कर रहा है, फरसरा के एक किसान की फसल को हाथियों ने रौंदने के साथ ही छिंदौला में कुछ ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. ग्रामीणों ने पटाखा फोड़कर हाथियों को खदेड़ा. हालांकि हाथियों का दल अभी भी आसपास ही मंडरा रहा है और वन विभाग का अमला उन पर नजर बनाए हुए हैं.

गांव के पास जंगल में मौजूद है हाथियों का दल
मैनपुर रेंज के रेंजर गणेशराम ठाकुर और कुल्हाड़ीघाट रेंजर सुदर्शन नेताम अपने अमले के साथ हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार रात से क्षेत्र में हाथियों की हलचल है और रात में हाथियों के दल ने छिंदौला में 6 ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाया है. पीड़ित ग्रामीणों में दयाराम, सोकसिंह, रूपसिंह, कवल, घांसी और भवनसिंह शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हाथियों का दल छिंदौला के बाहर जंगल में मौजूद है और वन विभाग उनपर नजर बनाए हुए है.

पढ़ें:-राजनांदगांव: ITBP कैंप में कोरोना विस्फोट, एक साथ 20 जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बता दें कि, इसके पहले भी हाथियों के दल ने इसी क्षेत्र में कई दिनों तक अपना डेरा जमाया था और ग्रामीणों को बहुत नुकसान भी पहुंचाया था. दो महीने बाद हाथियों के दल ने एक बार फिर इस इलाके का रुख किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.