गरियाबंद: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (community health center) से एक घायल व्यक्ति को रायपुर ले जाने के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर ने पैसे की मांग की. जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायल को दूसरे वाहन से रायपुर पहुंचाया गया और एम्बुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
एंबुलेंस विवाद : ETV भारत संवाददाता पर FIR की चौतरफा निंदा, विपक्ष ने कहा- 'ये लोकतंत्र की हत्या'
नशे में धुत था ड्राइवर
जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि एक एक्सीडेंट में घायल दो युवकों को राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था. जिसमें एक घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद परिजनों ने एम्बुलेंस चालक से बात की, तो वो पैसे की मांग करने लगा. पंचायत सदस्य रोहित का कहना है कि एम्बुलेंस ड्राइवर नशे में (drunk ambulance driver demanded money) धुत था और वो घायल के परिजनों को अनापशनाप कुछ भी बोल रहा था.
सरगुजा में निर्माणाधीन NH-130 ने बढ़ाई मुसीबत, आधे घंटे जाम में फंसी रही एंबुलेंस
ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जिला पंचायत सदस्य ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले मरीज को दूसरे वाहन से रायपुर के लिए रवाना किया. उसके बाद उन्होंने मामले की सूचना राजिम पुलिस को दी. पंचायत सदस्य ने बीएमओ से भी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस चालक का मेडिकल चेकअप कराया. थाना प्रभारी विकास बघेल के अनुसार चालक की रिपोर्ट में अल्कोहल सेवन करना पाया गया. बीएमओ पी कुदेशिया ने बताया कि एम्बुलेंस चालक को शोकॉज नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सीएमएचओ को भेजी जाएगी.