गरियाबंद: महासमुंद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी पहुंचे थे. जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाये हैं.
धनेंद्र साहू ने बताया कि एक मोबाइल टावर के नीचे लैपटॉप लेकर कई लोगों के होने की सूचना मिली थी. जिसपर उन्होंने आशंका जताते हुए EVM के साथ छेड़छाड़ की बात कही है. उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. साहू ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत की बता कही और केंद्र में सरकार बनाने का दावा भी किया.
'न मोदी लहर है न मोदी फैक्टर'
पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, पिछले चुनाव की तरह ही इस बार भी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे, न कोई मोदी लहर है न कोई मोदी फैक्टर, मतदाता मौन होता है. वह आपको और हमें नहीं बताता कि उसने किसे वोट दिया है, तो एग्जिट पोल वालों को कैसे बताएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 2 माह में जो अपने सभी वादे पूरे किए थे उसका फायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा. भाजपा ने अपने सभी पुराने सांसदों की टिकट काट अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी. उसी दिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो गई थी.