गरियाबंद : लॉकडाउन के राशन दुकान की हालत ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. प्रशासन ने हुए राशन दुकानों में राशन उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किया था. टोकन पद्धति, सोशल डिस्टेंसिंग और बैरिकेडिंग कराने के निर्देश जारी किया था. राशन दुकान खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. टोकन लेने के लिए लोगों ने लाइन छोड़ एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगे.
जिला प्रशासन ने एक दिन में 100 लोगों को टोकन दिए जाने का नियम बनाया था. लोगों को संख्या इससे कही ज्यादा हो गई. जल्दी राशन लेने की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए. काउंटर खुलते हुए लोग टोकन लेने के लिए एक-दूसरे पर झपट पड़े. कोरोना नियमों का धड़ल्ले से राशन दुकान पर उल्लंघन देखा गया. राशन दुकान में उमड़ी भीड़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
अपनों के हाथ से नहीं मिली मुखाग्नि, नायब तहसीलदार ने 2 दिन बाद किया अंतिम संस्कार
राशन दुकान की तस्वीरें डराने वाली है. लोगों का इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा होना संक्रमण फैलने के खतरे को बढ़ाता है. इस तरह लोगों के जमा होने से प्रशासन की व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. राशन दुकान के कर्मचारियों के साथ भी टोकन को लेकर धक्का-मुक्की की गई. भीड़ बढ़ने पर राशन दुकान के कर्मचारियों ने दुकान का शटर ही गिरा दिया. काफी देर बाद भीड़ के शांत होने पर काउंटर शुरू किया गया.
मंगलवार को 347 मरीजों की हुई पहचान
मंगलवार को जिले में 347 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिले में मंगलवार को 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गरियाबंद में एक्टिव केस की संख्या 3 हजार 806 है.