गरियाबंद: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जिस तरह से सत्ता में आते ही महात्वाकांक्षी योजना नरवा, गुरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत प्रदेश के कई जिलों में गौठान का निर्माण करवा रही है. इसी तर्ज पर अब ग्राम सेवा समिति ने हर जिला मुख्यालय में गाय के गोबर और गौ-मूत्र खरीदो अभियान छेड़ने की तैयारी की है. इसके लिए गरियाबंद समेत कई जिलों में रैली निकाली जाएगी. ग्राम सेवा समिति सरकार से गाय के गोबर और गौ मूत्र खरीदने की मांग करेगी.
समिति के लोगों का कहना है कि 'आज गायों को कोई अपने घर में नहीं रखना चाहता. अच्छी दूध देने वाली गाय केवल घर में रखी जाती है, बाकी गायों को उनके मालिक आवारा मवेशियों की तरह छोड़ देते हैं. यही कारण है कि गौधन की स्थिति आज खराब होती जा रही है.
'गौठान से गायों का नहीं हो रहा भला'
वहीं समिति के लोगों का कहना है कि 'सरकार करोड़ों रुपए गौठानों पर खर्च कर रही है. वह व्यर्थ जा रहा है. गौठानों से गायों का भला नहीं हो रहा है. आज भी गाय सड़कों पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है. उन्हें बचाने के लिए केवल एक ही रास्ता है. सरकार गाय के गोबर और गौ-मूत्र अच्छे दामों में खरीदे, तो लोग स्वयं गायों की सेवा करने लगेंगे'.
'गोबर और गौमूत्र खरीदे सरकार'
वहीं उन्होंने कहा कि अभी जिले में 4 नवंबर को पहले चरण के लिए इस अभियान की शुरुआत होगी. जिसके तहत कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गोबर और गौमूत्र खरीदने की मांग की जाएगी. इसके बाद पूरे प्रदेश में ग्राम सेवा समिति गौ-मूत्र और गोबर खरीदो अभियान चलाएगी.