ETV Bharat / state

ग्राम सेवा समिति की अपील, गोबर और गौ-मूत्र खरीदे सरकार - Swavalamban campaign

सूबे की ग्राम सेवा समिति गौ-ग्राम स्वालंबन अभियान की तैयारी में है. जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार से गाय के गोबर और गौ-मूत्र को खरीदने की मांग समिति करेगी. इसके लिए प्रदेश के कई जिलों में अभियान रैली निकाली जाएगी.

गौ-ग्राम स्वालंबन अभियान की तैयारी
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 7:45 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जिस तरह से सत्ता में आते ही महात्वाकांक्षी योजना नरवा, गुरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत प्रदेश के कई जिलों में गौठान का निर्माण करवा रही है. इसी तर्ज पर अब ग्राम सेवा समिति ने हर जिला मुख्यालय में गाय के गोबर और गौ-मूत्र खरीदो अभियान छेड़ने की तैयारी की है. इसके लिए गरियाबंद समेत कई जिलों में रैली निकाली जाएगी. ग्राम सेवा समिति सरकार से गाय के गोबर और गौ मूत्र खरीदने की मांग करेगी.

'गोबर और गौ-मूत्र खरीदे सरकार'

समिति के लोगों का कहना है कि 'आज गायों को कोई अपने घर में नहीं रखना चाहता. अच्छी दूध देने वाली गाय केवल घर में रखी जाती है, बाकी गायों को उनके मालिक आवारा मवेशियों की तरह छोड़ देते हैं. यही कारण है कि गौधन की स्थिति आज खराब होती जा रही है.

'गौठान से गायों का नहीं हो रहा भला'
वहीं समिति के लोगों का कहना है कि 'सरकार करोड़ों रुपए गौठानों पर खर्च कर रही है. वह व्यर्थ जा रहा है. गौठानों से गायों का भला नहीं हो रहा है. आज भी गाय सड़कों पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है. उन्हें बचाने के लिए केवल एक ही रास्ता है. सरकार गाय के गोबर और गौ-मूत्र अच्छे दामों में खरीदे, तो लोग स्वयं गायों की सेवा करने लगेंगे'.

'गोबर और गौमूत्र खरीदे सरकार'
वहीं उन्होंने कहा कि अभी जिले में 4 नवंबर को पहले चरण के लिए इस अभियान की शुरुआत होगी. जिसके तहत कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गोबर और गौमूत्र खरीदने की मांग की जाएगी. इसके बाद पूरे प्रदेश में ग्राम सेवा समिति गौ-मूत्र और गोबर खरीदो अभियान चलाएगी.

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जिस तरह से सत्ता में आते ही महात्वाकांक्षी योजना नरवा, गुरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत प्रदेश के कई जिलों में गौठान का निर्माण करवा रही है. इसी तर्ज पर अब ग्राम सेवा समिति ने हर जिला मुख्यालय में गाय के गोबर और गौ-मूत्र खरीदो अभियान छेड़ने की तैयारी की है. इसके लिए गरियाबंद समेत कई जिलों में रैली निकाली जाएगी. ग्राम सेवा समिति सरकार से गाय के गोबर और गौ मूत्र खरीदने की मांग करेगी.

'गोबर और गौ-मूत्र खरीदे सरकार'

समिति के लोगों का कहना है कि 'आज गायों को कोई अपने घर में नहीं रखना चाहता. अच्छी दूध देने वाली गाय केवल घर में रखी जाती है, बाकी गायों को उनके मालिक आवारा मवेशियों की तरह छोड़ देते हैं. यही कारण है कि गौधन की स्थिति आज खराब होती जा रही है.

'गौठान से गायों का नहीं हो रहा भला'
वहीं समिति के लोगों का कहना है कि 'सरकार करोड़ों रुपए गौठानों पर खर्च कर रही है. वह व्यर्थ जा रहा है. गौठानों से गायों का भला नहीं हो रहा है. आज भी गाय सड़कों पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है. उन्हें बचाने के लिए केवल एक ही रास्ता है. सरकार गाय के गोबर और गौ-मूत्र अच्छे दामों में खरीदे, तो लोग स्वयं गायों की सेवा करने लगेंगे'.

'गोबर और गौमूत्र खरीदे सरकार'
वहीं उन्होंने कहा कि अभी जिले में 4 नवंबर को पहले चरण के लिए इस अभियान की शुरुआत होगी. जिसके तहत कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गोबर और गौमूत्र खरीदने की मांग की जाएगी. इसके बाद पूरे प्रदेश में ग्राम सेवा समिति गौ-मूत्र और गोबर खरीदो अभियान चलाएगी.

Intro:गरियाबंद-- गाय का महत्व बढ़ाने पूरे छत्तीसगढ़ में जल्द अभियान प्रारंभ होने वाला है गांव ग्राम सेवा समिति इसके लिए हर जिला मुख्यालय में कई तरह के आयोजन करने जा रही है जिसमें सबसे मुख्य गाय के गोबर तथा गोमूत्र को खरीदने सरकार को विवश करने का अभियान होगा पहले चरण में इसके लिए ज्ञापन सौंपने का कार्य अभियान एवं रैली निकालकर किया जाएगा




Body:समिति के लोगों का कहना है कि आज गायों को कोई अपने घर में रखना नहीं चाहता अच्छा दूध देने वाली गाय केवल घर में रखी जाती है बाकी गायों को उनके मालिक आवारा मवेशियों की तरह छोड़ देते हैं यही कारण है कि गोधन आज कई तरह से खराब स्थिति में पहुंचते जा रहा है

समिति का कहना है कि सरकार करोड़ों रुपए गाठानों पर खर्च कर रही है वह व्यर्थ जा रहा है गोठा नो से गायों का भला नहीं हो रहा है आज भी गाय सड़कों पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है उन्हें बचाने केवल एक ही रास्ता है गाय का गोबर और गोमूत्र अच्छे रेट में अगर खरीदा जाए तो लोग स्वयं होकर गायों की सेवा करेंगे उसे घर में रखें

समिति के लोगों का कहना है कि सरकार इससे जैविक खाद बनाएं ताकि लोगों के स्वास्थ्य की भी रक्षा हो सके और गोधन को बढ़ावा भी मिल सके




Conclusion:समिति का कहना है कि इसके लिए जल्द गरियाबंद समेत पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर सरकार को गाय का गोबर और गोमूत्र खरीदने विवश किया जाएगा ताकि गोधन की रक्षा हो सके


121. एवम बाइट--- रेडी पैकेज
Last Updated : Nov 3, 2019, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.