ETV Bharat / state

पर्यटन स्थल घटारानी धाम में की प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की कोशिश - राजिम में आत्महत्या

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी धाम में एक प्रेमी जोड़े की आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

couple attempted suicide
प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:59 PM IST

गरियाबंद: प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी धाम (tourist destination Ghatarani Dham) में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश (suicide Attempt) की है. घटना सुबह 10 बजे की है. स्थानीय दुकानदारों ने प्रेमी जोड़े को बेहोशी की हालत में देखा था. उन्होंने इसकी सूचना फिंगेश्वर पुलिस को दी. पुलिस ने उन्हें मौके से राजिम के अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर भी कर दिया गया है.

प्रेम संबंध हो सकता है कारण!

इलाके में चर्चा है कि दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी समाज के कुछ लोगों को मिल गई थी. दोनों ही इसे लेकर काफी परेशान थे. दरअसल आत्महत्या करने वाले युवक-युवती की अलग-अलग शादी हो चुकी है. फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर और राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मौके से एक लेटर और बाइक जब्त की गयी है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर प्रेमी जोड़े को खुदकुशी करने पर मजबूर क्यों होना पड़ा.

धमतरी: नेहरू गार्डन में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव

सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट से युवक और युवती के गांव का पता चल सका है. सुसाइड नोट को टूटी फूटी हिंदी भाषा में लिखा गया है. लेकिन नोट फिलहाल समझ नहीं आ रहा है. मगर इसमें कई लोगों के नाम लिखे हुए हैं. जिन पर कुछ आरोप भी लगाए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

गरियाबंद: प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी धाम (tourist destination Ghatarani Dham) में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश (suicide Attempt) की है. घटना सुबह 10 बजे की है. स्थानीय दुकानदारों ने प्रेमी जोड़े को बेहोशी की हालत में देखा था. उन्होंने इसकी सूचना फिंगेश्वर पुलिस को दी. पुलिस ने उन्हें मौके से राजिम के अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर भी कर दिया गया है.

प्रेम संबंध हो सकता है कारण!

इलाके में चर्चा है कि दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी समाज के कुछ लोगों को मिल गई थी. दोनों ही इसे लेकर काफी परेशान थे. दरअसल आत्महत्या करने वाले युवक-युवती की अलग-अलग शादी हो चुकी है. फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर और राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मौके से एक लेटर और बाइक जब्त की गयी है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर प्रेमी जोड़े को खुदकुशी करने पर मजबूर क्यों होना पड़ा.

धमतरी: नेहरू गार्डन में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव

सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट से युवक और युवती के गांव का पता चल सका है. सुसाइड नोट को टूटी फूटी हिंदी भाषा में लिखा गया है. लेकिन नोट फिलहाल समझ नहीं आ रहा है. मगर इसमें कई लोगों के नाम लिखे हुए हैं. जिन पर कुछ आरोप भी लगाए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.