गरियाबंद: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच गरियाबंद से एक राहत भरी खबर मिली है. जिले के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में गुरूवार सुबह 29 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. डॉक्टरों ने मां और बच्ची दोनों को पूरी तरह से स्वस्थ बताया है. मैनपुर विकासखंड के नागरबड़ी निवासी रुक्मिणी कोरोना संक्रमित होने के कारण कोविड अस्पताल में भर्ती है. अस्पतालों में आए दिन कोविड 19 से मौत की खबर के बीच बच्ची की किलकारियों ने लोगों को उत्साह से भर दिया.
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ एनआर नवरत्न ने बताया कि जिले में किसी कोरोना संक्रमित महिला की ये छठवीं डिलीवरी है. एक बार फिर सुरक्षित प्रसव के बाद डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के नर्स, स्टाफ और डॉक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए रुक्मिणी और उसके परिवार को बधाई दी है.
कवर्धा में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म
डेडिकेटेड हॉस्पिटल की यह छठवीं डिलीवरी
दो दिन पहले उरमाल के स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने भी कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया था. उसने भी स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. 26 अप्रैल को कोचबाय की ममता कश्यप ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इस तरह जिले के डेडिकेटेड हॉस्पिटल में यह छठवीं डिलीवरी है. ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ उत्साहित नजर आए. सुरक्षित प्रसव में डॉ गीतेश पटेल, डॉ पंकज जंघेल, कंचन कुर्रे, बेरोनिका एक्का समेत अन्य स्टाफ की विशेष भूमिका रही.
बस्तर में भी दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने दिया था स्वस्थ बच्चे को जन्म
बस्तर के डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में इस हफ्ते दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया. पहली दंतेवाड़ा जिले के बोदेनार की लक्ष्मी ने सिजेरियन प्रसव के माध्यम से दो स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया, वहीं आमाबाल की सत्यवती ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. लक्ष्मी का प्रसव डॉ पराग और डॉ मधु देवांगन ने कराया और सत्यवती का प्रसव डॉ प्रवीणा और सिस्टर राखी माली ने कराया.
कोरबा में भी गूंजी किलकारी
कोरबा में भी कोरोना महामारी के बीच 25 अप्रैल रविवार का दिन शुभ समाचार लेकर आया. जहां कोरोना पॉजिटिव दो महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पहले बच्चे का जन्म जिले के निजी कोरोना अस्पताल एनकेएच जीवन आशा में हुआ, तो दूसरे बच्चे का जन्म सरकारी कोविड हॉस्पिटल बालाजी ट्रॉमा सेंटर में हुआ.