गरियाबंद: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in gariaband) के बीच एक राहत भरी खबर मिली है. जिले के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में सोमवार सुबह कोरोना संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. डॉक्टरों ने मां और बच्ची दोनों को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है. फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पाली की राधिका साहू कोरोना संक्रमित होने के कारण कोविड अस्पताल में भर्ती है. अस्पतालों में आए दिन कोविड-19 से मौत की खबर के बीच बच्ची की किलकारियों ने लोगों को उत्साह से भर दिया है.
स्वस्थ बच्चे के जन्म से स्टाफ भी खुश
गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग (Gariaband health department) की डीपीएम डॉ. रीना ने बताया कि जिले में यह कोरोना संक्रमित महिला से नवमी सफल और सुरक्षित प्रसव है. सुरक्षित प्रसव के के बाद हॉस्पिटल के नर्स, स्टाफ और डॉक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए परिवार को बधाई दी है. इस तरह जिला हॉस्पिटल और डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल गरियाबंद में कोरोना संक्रमित महिला की यह 9वीं सफल डिलीवरी है. इससे ड्यूटी में तैनात सभी स्टाफ उत्साहित हैं.
छत्तीसगढ़ में लगाया जा सकता है कोरोना टैक्स, विपक्ष ने जताई आपत्ति
डेडिकेटेड हॉस्पिटल में 9वीं डिलीवरी
जिले के डेडिकेटेड हॉस्पिटल में यह 9वीं सफल डिलीवरी है. ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ उत्साहित नजर आए. डॉ जय पटेल और डॉ नेमेश साहू के मार्गदर्शन में ड्यूटी स्टाफ डॉ. पंकज जंघेल, डॉ. कौशल नायक, स्टाफ नर्स वमिता कंवर, कंचन कुर्रे, कुलदीप यादव, चंद्रकांता चौरे, इंदू साहू, क्षमा रात्रे, दामिनी, गीतांजलि, हाऊस कीपिंग किशन देवांगन,चरण सोनवानी, लीलेश,दानेश्वरी, जनक देवी, सामन्त वार्ड बॉय प्रमोद सिंह की भूमिका सराहनीय रहा.