गरियाबंद : जिले में रविवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. तीनों मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं और तीनों कुछ दिनों पहले मुंबई से वापस लौटे हैं .
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्न ने बताया कि तीनों मरीज देवभोग ब्लॉक के हैं, इनमें दो मरीज देवभोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं और एक मरीज चिचिया गांव की रहने वाली है, देवभोग सेंटर के दोनों संक्रमित मरीज मां -बेटा हैं, जो कुछ दिन पहले मुंबई से वापस लौटे हैं. वहीं चिचिया में जो महिला संक्रमित हुई है वह भी मुंबई से लौटी है, फिलहाल तीनों को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
इलाके को कंटेनमेंट जोन किया जाएगा घोषित
मरीजों को रायपुर रवाना करने के पहले उनकी हिस्ट्री ली जाएगी और उनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा जिन जगहों पर यह मिले हैं उसके 1 किलोमीटर के दायरे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा.
पढ़ें:-राजनांदगांव में कोरोना विस्फोट के बाद शहर को किया गया टोटल लॉकडाउन
बता दें प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है. जिनमें से ज्यादातर मरीज प्रवासी मजदूर हैं. प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार से ज्यादा हो गई है. जिनमें फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 755 है. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें:-नारायणपुर: ITBP के 4 और जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में शासन-प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.