ETV Bharat / state

गरियाबंद: हाथों से ट्रैक्टर खींचकर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन - ट्रैक्टर खींचकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में ट्रैक्टर को हाथों से खींचकर अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्कूटी पर दो पुतले लगाए. पुतलों पर केंद्र सरकार के नेता और बड़े उद्योगपतियों की तस्वीरें लगाई. दोनों पुतलों को स्कूटी सहित जला दिया.

Congress did scooty combustion
ट्रैक्टर को हाथों से खींचकर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:56 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 3:36 AM IST

गरियाबंद: बढ़ती महंगाई को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में ट्रैक्टर को हाथों से खींचकर अनोखा प्रदर्शन किया. पीसीसी चीफ ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के रवाना होने के बाद भी प्रदर्शन जारी रहा.

हाथों से ट्रैक्टर खींचकर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन

गरियाबंद में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहुंचे थे. कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन पर कार्यकर्ताओं में जोश था. तिरंगा चौक में कांग्रेस नेता आबीद ढेबर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महंगाई के मुद्दे पर लगभग एक घंटे केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दो तरह के प्रदर्शन किए गए. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने हाथों से ट्रैक्टर खींचकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने महंगाई का पुतला दहन किया. पुतले में केंद्र सरकार के नेताओं की तस्वीरें भी लगाई गई थी. पेट्रोल-डीजल की बोतल भी तस्वीरों के साथ लटकाई गई थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतले के साथ-साथ एक स्कूटी में भी आग लगा दी थी.

Congress did scooty combustion
कांग्रेस ने किया स्कूटी दहन

अवैध रेत उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

कांग्रेस ने किया स्कूटी दहन

गरियाबंद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्कूटी पर दो पुतले लगाए. पुतलों पर केंद्र सरकार के नेता और बड़े उद्योगपतियों की तस्वीरें लगाई. पेट्रोल और डीजल की बोतल भी लगाए गए. पुतलों को व्यंग लगाकर सजाया गया. पुतलों को तिरंगा चौक लाया गया. यहां पीसीसी चीफ के चले जाने के बाद दोनों पुतलों को स्कूटी सहित जला दिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस वालों ने पुतला छीनने की कोशिश की, लेकिन छीन नहीं पाए. बाद में पानी डालकर आग को बुझा दिया गया.

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेस ने निकाली रैली

कांग्रेस नेता आबीद ढेबर ने कहा कि केंद्र सरकार से केवल आम जनता परेशान नहीं है. किसान भी महंगाई से त्रस्त है. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण कुछ ही दिनों में दैनिक उपयोग की चीजों के भी दाम बढ़ने लगेंगे. जनता अब झूठे वादे और भटकाए गए मुद्दों को समझने लगी है. भाजपा की पोल खुल रही है.

गरियाबंद: बढ़ती महंगाई को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में ट्रैक्टर को हाथों से खींचकर अनोखा प्रदर्शन किया. पीसीसी चीफ ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के रवाना होने के बाद भी प्रदर्शन जारी रहा.

हाथों से ट्रैक्टर खींचकर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन

गरियाबंद में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहुंचे थे. कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन पर कार्यकर्ताओं में जोश था. तिरंगा चौक में कांग्रेस नेता आबीद ढेबर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महंगाई के मुद्दे पर लगभग एक घंटे केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दो तरह के प्रदर्शन किए गए. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने हाथों से ट्रैक्टर खींचकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने महंगाई का पुतला दहन किया. पुतले में केंद्र सरकार के नेताओं की तस्वीरें भी लगाई गई थी. पेट्रोल-डीजल की बोतल भी तस्वीरों के साथ लटकाई गई थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतले के साथ-साथ एक स्कूटी में भी आग लगा दी थी.

Congress did scooty combustion
कांग्रेस ने किया स्कूटी दहन

अवैध रेत उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

कांग्रेस ने किया स्कूटी दहन

गरियाबंद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्कूटी पर दो पुतले लगाए. पुतलों पर केंद्र सरकार के नेता और बड़े उद्योगपतियों की तस्वीरें लगाई. पेट्रोल और डीजल की बोतल भी लगाए गए. पुतलों को व्यंग लगाकर सजाया गया. पुतलों को तिरंगा चौक लाया गया. यहां पीसीसी चीफ के चले जाने के बाद दोनों पुतलों को स्कूटी सहित जला दिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस वालों ने पुतला छीनने की कोशिश की, लेकिन छीन नहीं पाए. बाद में पानी डालकर आग को बुझा दिया गया.

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेस ने निकाली रैली

कांग्रेस नेता आबीद ढेबर ने कहा कि केंद्र सरकार से केवल आम जनता परेशान नहीं है. किसान भी महंगाई से त्रस्त है. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण कुछ ही दिनों में दैनिक उपयोग की चीजों के भी दाम बढ़ने लगेंगे. जनता अब झूठे वादे और भटकाए गए मुद्दों को समझने लगी है. भाजपा की पोल खुल रही है.

Last Updated : Feb 21, 2021, 3:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.