गरियाबंद : आबकारी मंत्री कवासी लखमा जिले के मैनपुर पहुंचे. उन्होंने यहां सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि, 'भूपेश बघेल की सरकार जमीन से जुड़े लोगों की सरकार है. हम हरेली मनाते हैं, गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाते हैं. पिछली सरकार बिजली तिहार, बोनस तिहार मनाती थी. हेलीकॉप्टर में मंत्री आते थे और 5 करोड़ के डोम में मंच पर बैठकर त्योहार मनाया जाता था'.
पढ़ें : गरियाबंद: चोरों ने किराना दुकान में सेंधमारी कर उड़ाए 15 हजार रुपये
'कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व'
लखमा ने कहा कि, 'मैंने अपने जीवन में रोजी मजदूरी भी की है. ऐसे कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी ने मंत्री बनाया है. आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओं का कितना महत्व है'.
पढ़ें :सुपेबेड़ा के बाद अब देवभोग में पहुंची किडनी की बीमारी, एक की मौत
हॉस्टल स्वीकृत करवाने का दिया आश्वासन
मंत्री लखमा ने शिक्षा मंत्री से मिलकर गांव में हाईस्कूल और आदिवासी विभाग से हॉस्टल स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे.