गरियाबंद: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने गुरुवार को अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है.
कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें. कलेक्टर ने सभी शासकीय कार्यालयों और अन्य संस्थानों को नियमित रूप से सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं.
सार्वजनिक स्थानों पर हो नियमों का पालन
कलेक्टर ने भीड़ वाले और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने सहित अन्य निर्देशों के पालन आवश्यक रूप से कराने के निर्देश राजस्व और पुलिस विभाग को दिए हैं.
शराब दुकानों में भी रखा जाए नियमों का ध्यान
कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में व्यावसायिक दुकानों को निर्धारित अवधि शाम 6 बजे तक ही खोलने के लिए कहा है. उन्होंने सीएमओ को निर्धारित समय अवधि के पश्चात भी खुलने वाले दुकानों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. शराब दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दुकान के दोनों ओर बेरिकेटिंग लगाने और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है.
जिले में 47 कोरोना केस एक्टिव
मीटिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले में 47 एक्टिव केस है. जबकि 118 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. इसके अलावा कोविड-19 अस्पताल सहित विकासखंडों में भी बिस्तरों की व्यवस्था की गई है और प्राथमिक संपर्क में आए व्यक्तियों और संभावित मरीजों की टेस्ट नियमित रूप से किया जा रहा है.
SP सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक बीआर पटेल, जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह, अपर कलेक्टर जेआर चैरसिया, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एम आर जाटव, सीएमओ गरियाबंद संध्या वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.