ETV Bharat / state

गरियाबंद : पत्नी संग जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने किया वोट, कर्मचारियों से जानी मतदान की स्थिति - लोकसभा चुनाव

जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने परिवार के साथ सिविल लाइन स्थित संगवारी मतदान केंद्र में मतदान किया.

जिला कलेक्टर ने किया वोट
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 10:02 AM IST

गरियाबंद : जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने परिवार के साथ सिविल लाइन स्थित संगवारी मतदान केंद्र में मतदान किया. वहीं कलेक्टर ने महिला कर्मचारियों से मतदान की स्थितियां जानी.

वहीं कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी 573 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू हो चुका है. इसके साथ ही फ्री फेयर एंड पीसफुल चुनाव संपन्न कराने पूरा प्रशासनिक अमला जुड़ा हुआ है.

जिला कलेक्टर ने किया वोट

महासमुंद की पूरी जानकारी
कुल प्रत्याशी- 13लोकसभा में वोटर्स की संख्या- 1632963 पुरुष मतदाता- 810784 महिला मतदाता- 822158 अन्य मतदाता- 21, इसमें थर्ड जेंडर शामिल हैं लोकसभा में पोलिंग बूथ- 2140
क्षेत्र में प्रमुख जातियां महासमुंद लोकसभा क्षेत्र पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र है. पिछड़ा वर्ग में तेली, कुर्मी, कोलता, अघरिया लोग आते हैं.

गरियाबंद : जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने परिवार के साथ सिविल लाइन स्थित संगवारी मतदान केंद्र में मतदान किया. वहीं कलेक्टर ने महिला कर्मचारियों से मतदान की स्थितियां जानी.

वहीं कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी 573 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू हो चुका है. इसके साथ ही फ्री फेयर एंड पीसफुल चुनाव संपन्न कराने पूरा प्रशासनिक अमला जुड़ा हुआ है.

जिला कलेक्टर ने किया वोट

महासमुंद की पूरी जानकारी
कुल प्रत्याशी- 13लोकसभा में वोटर्स की संख्या- 1632963 पुरुष मतदाता- 810784 महिला मतदाता- 822158 अन्य मतदाता- 21, इसमें थर्ड जेंडर शामिल हैं लोकसभा में पोलिंग बूथ- 2140
क्षेत्र में प्रमुख जातियां महासमुंद लोकसभा क्षेत्र पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र है. पिछड़ा वर्ग में तेली, कुर्मी, कोलता, अघरिया लोग आते हैं.

Intro:एंकर - महासमुंद लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्यासी चुन्नीलाल साहू ने अपने मतदान केंद्र 188 प्राथमिक शाला मोगरा पाली में पहला मतदान कर मतदान के महापर्व में शामिल हुए और साथ में वह अपने पिता के साथ मतदान किया अपने गृह ग्राम और गृह जिला जिले में सभी मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए रवाना हो गए उनका कहना है पहले मैं अपने में दौरा कर व राजीम और गरियाबंद विधानसभा में भी जाऊंगा अपने जीत को लेकर पूर्ण अस्वस्थ है।

बाइट 1 चुन्नी लाल साहू भाजपा प्रत्याशी


Body:18-04-19-cg-msmd-bjp-pratiyashi-chunni-lal-sahu-ne-dala-vote


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.