गरियाबंद : जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने परिवार के साथ सिविल लाइन स्थित संगवारी मतदान केंद्र में मतदान किया. वहीं कलेक्टर ने महिला कर्मचारियों से मतदान की स्थितियां जानी.
वहीं कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी 573 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू हो चुका है. इसके साथ ही फ्री फेयर एंड पीसफुल चुनाव संपन्न कराने पूरा प्रशासनिक अमला जुड़ा हुआ है.
महासमुंद की पूरी जानकारी
कुल प्रत्याशी- 13लोकसभा में वोटर्स की संख्या- 1632963 पुरुष मतदाता- 810784 महिला मतदाता- 822158 अन्य मतदाता- 21, इसमें थर्ड जेंडर शामिल हैं लोकसभा में पोलिंग बूथ- 2140
क्षेत्र में प्रमुख जातियां महासमुंद लोकसभा क्षेत्र पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र है. पिछड़ा वर्ग में तेली, कुर्मी, कोलता, अघरिया लोग आते हैं.