गरियाबंद: CAA, NRC और आरक्षण के मुद्दे पर लोगों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. देवभोग में ST/SC और ओबीसी समुदाय के लोगों ने रैली निकालकर अपना विरोध प्रकट किया.
रैली में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और केन्द्र सरकार के फैसले के विरोध में अपनी नाराजगी प्रकट की. ST/SC/OBC मोर्चा के पदाधिकारियों के मुताबिक केन्द्र सरकार के फैसले से वे संतुष्ट नहीं है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उनकी समाज के ज्यादातर लोग अपने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पायेंगे, जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए वे इस कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.