ETV Bharat / state

देवभोग में 3 दिन से डाक विभाग के कामकाज ठप, BSNL के नेटवर्क ने बढ़ाई परेशानी - छत्तीसगढ़ न्यूज

देवभोग में काफी समय से बीएसएनएल के नेटवर्क में दिक्कतें आ रही हैं. हालात ये हैं कि कई विभाग अब निजी कंपनियों से नेट की व्यवस्था करने को मजबूर हैं. यही नहीं बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं को भी आए दिन परेशानी हो रही है. मोबाइल में नो नेटवर्क दिखाने के चलते लोग परेशान हैं.

BSNL के नेटवर्क ने डाक विभाग की बढ़ाई परेशानी
author img

By

Published : May 18, 2019, 7:07 PM IST

गरियाबंद: जिले के देवभोग स्थित ज्यादातर सरकारी कार्यालय इंटरनेट के लिए बीएसएनल पर आश्रित हैं. ऐसे में बार-बार बीएसएनएल का नेटवर्क बंद होने से लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है. आए दिन डाकघर में लिंक फेल होने के चलते ग्राहकों को पैसा जमा करने और निकालने में काफी परेशानी हो रही है.

दरअसल, देवभोग में काफी समय से बीएसएनएल के नेटवर्क में दिक्कतें आ रही हैं. हालात ये हैं कि कई विभाग अब निजी कंपनियों से नेट की व्यवस्था करने को मजबूर हैं. यही नहीं बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं को भी आए दिन परेशानी हो रही है. मोबाइल में नो नेटवर्क दिखाने के चलते लोग परेशान हैं.

BSNL के नेटवर्क ने डाक विभाग की बढ़ाई परेशानी

सुधरने की बजाय दिनोदिन और बिगड़ रही स्थिति
बताया जा रहा है कि अब तो बीएसएनएल के अधिकारियों ने डाक विभाग के कर्मचारियों का फोन उठाना तक बंद कर दिया है. बीते 3 दिनों से इंटरनेट बंद होने के चलते डाक विभाग का पूरा कामकाज ठप है. इससे पूर्व भी लगातार 10 दिनों तक ऐसी ही स्थिति के चलते डाक विभाग को काफी परेशानियां हुई थीं.

लिखित में शिकायत के बावजूद कोई सुधार नहीं
डाकघर के कर्मचारी कुलदीप नेहरा ने बातचीत में बताया कि देवभोग ब्लॉक का बीएसएनएल टॉवर सिर्फ नाम भर का रह गया है. टॉवर तो है, लेकिन नेटवर्क न होने के चलते अधिकांश शासकीय काम ठप हैं. कई बार लिखित में शिकायत दी चुकी है, लेकिन कोई असर नहीं पड़ रहा है. आए दिन लिंक फेल होने के कारण काम प्रभावित हो रहा है. वहीं डाकघर में काम से आए लोगों को भी इंटरनेट बंद होने के कारण वापस लौटना पड़ रहा है. बीएसएनएल की सेवा के लिए लोग पहले लाइन लगाते थे, लेकिन अब लोगों को बीएसएनएल के नाम पर सोचना पड़ रहा है.

गरियाबंद: जिले के देवभोग स्थित ज्यादातर सरकारी कार्यालय इंटरनेट के लिए बीएसएनल पर आश्रित हैं. ऐसे में बार-बार बीएसएनएल का नेटवर्क बंद होने से लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है. आए दिन डाकघर में लिंक फेल होने के चलते ग्राहकों को पैसा जमा करने और निकालने में काफी परेशानी हो रही है.

दरअसल, देवभोग में काफी समय से बीएसएनएल के नेटवर्क में दिक्कतें आ रही हैं. हालात ये हैं कि कई विभाग अब निजी कंपनियों से नेट की व्यवस्था करने को मजबूर हैं. यही नहीं बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं को भी आए दिन परेशानी हो रही है. मोबाइल में नो नेटवर्क दिखाने के चलते लोग परेशान हैं.

BSNL के नेटवर्क ने डाक विभाग की बढ़ाई परेशानी

सुधरने की बजाय दिनोदिन और बिगड़ रही स्थिति
बताया जा रहा है कि अब तो बीएसएनएल के अधिकारियों ने डाक विभाग के कर्मचारियों का फोन उठाना तक बंद कर दिया है. बीते 3 दिनों से इंटरनेट बंद होने के चलते डाक विभाग का पूरा कामकाज ठप है. इससे पूर्व भी लगातार 10 दिनों तक ऐसी ही स्थिति के चलते डाक विभाग को काफी परेशानियां हुई थीं.

लिखित में शिकायत के बावजूद कोई सुधार नहीं
डाकघर के कर्मचारी कुलदीप नेहरा ने बातचीत में बताया कि देवभोग ब्लॉक का बीएसएनएल टॉवर सिर्फ नाम भर का रह गया है. टॉवर तो है, लेकिन नेटवर्क न होने के चलते अधिकांश शासकीय काम ठप हैं. कई बार लिखित में शिकायत दी चुकी है, लेकिन कोई असर नहीं पड़ रहा है. आए दिन लिंक फेल होने के कारण काम प्रभावित हो रहा है. वहीं डाकघर में काम से आए लोगों को भी इंटरनेट बंद होने के कारण वापस लौटना पड़ रहा है. बीएसएनएल की सेवा के लिए लोग पहले लाइन लगाते थे, लेकिन अब लोगों को बीएसएनएल के नाम पर सोचना पड़ रहा है.

Intro:देवभोग में बी एस एन एल बार-बार बंद होने से लोग परेसान, डाक विभाग का 3 दिन से पूरा कामकाज ढप

एंकर-- गरियाबंद जिले के देवभोग में कई सरकारी कार्यालय नेट के लिए बीएसएनल पर आश्रित है ऐसे में बार बार बंद हो रहा बीएसएनएल यहां के लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है आए दिन डाकघर मैं इसके चलते लिंक फेल होने के चलते ग्राहकों को पैसा जमा करने और निकालने में काफी परेशानी हो रही है वहीं कई विभाग तो अब कुछ निजी कंपनियों से नेट की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन कुछ विभागों में केवल बीएसएनल ही होने के चलते अत्यधिक परेशानी हो रही है इसके अलावा बीएसएनएल मोबाइल के उपभोक्ता भी आए दिन मोबाइल में नो नेटवर्क दिखाने के चलते काफी परेशान हो रहे हैं स्थितियां दिनोंदिन सुधरने की बजाय और बिगड़ती जा रही है एक बार लाइन बंद होने पर फिर कब चालू होगी कोई नहीं बता पाता डाक विभाग के कर्मचारी बताते हैं कि अब तो बीएसएनएल के अधिकारियों ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया है क्योंकि वह लगातार फोन पर लाइन सुधारने की मांग करते रहते हैं वर्तमान में बीते 3 दिनों से बीएसएनल बंद होने के चलते डाक विभाग का कामकाज ठप पड़ा है वही कुछ दिनों पहले लगातार 10 दिन तक ऐसी ही स्थितियों के चलते काफी परेशानियां हुई थी लोग उल्टा डाक विभाग को ही खरी खोटी सुना कर लौटते हैं


वीओ---देवभोग ब्लॉक के bsnl टावर सिर्फ नाम भर का रह गया , देवभोग में तो टावर लगे कई साल हो गए लेकिन आज तक सुधार नही आ पाया, टावर तो है लेकिन नेटवर्क नही ओर ना ही नेट चल पा रहा है जिससे शासकीय कार्य के अधिकांश काम ढप पड़े है तो कही सिर्फ जिओ नेटवर्क के चलते काम कर ले रहे है , डाक घर के पोस्टमास्टर से जब बात किये तो बताये की ये आये दिन का रोना है इसका कई बार लिखित में दे चुके है और लिखित के अलावा मौखिक में बोल चुके है जिससे कोई असर नही पढ़ रहा आये दिन 3 दिन , 5 दिन लिंक फैल होने के कारण काम प्रभावित हो रहा है , इधर डाकघर में पैसा पटाने आये लोगो को भी लिंक फैल के कारण वापश लौटना पढ़ रहा है ,
इधर bsnl की सेवा के लिए लोग पहले लाइन लगाते थे लेकिन अब लोगो को bsnl के नाम पर सोचना पढ़ रहा है ,

Body:बाइट--- कुलदीप नेहरा कर्मचारी डाकघर

बाइट--- अतुल सोनी परेशान डाकघर उपभोक्ताConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.