ETV Bharat / state

गरियाबंद में बैंक, जनरल स्टोर और ज्वेलर्स समेत कई दुकानों को मिली लॉकडाउन में छूट

गरियाबंद में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है. कलेक्टर ने इसे देखते हुए कुछ दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया है.

Many stores including general stores and jewellers open during lockdown in Gariyaband
गरियाबंद की दुकान
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:40 AM IST

गरियाबंद : जिले में 31 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है. कोरोना संक्रमितों की कम होती संख्या को देखते हुए कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कुछ सेवाओं में छूट के लिए आदेश जारी किया है. शनिवार शाम कलेक्टर ने कुछ दुकानों को खोले जाने के संबंध में आदेश जारी किया है.

  • नये आदेश के अनुसार अब कपड़ा, जूता-चप्पल, बर्तन, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक, जनरल स्टोर, सोना चांदी की दुकान को खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है. ये सभी दुकानें सुबह 7.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक खुली रहेगी.
  • सभी बैंक शाखाएं अपने 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किए जाएंगे. व्यापारिक और अन्य सभी प्रकार के लेनदेन की अनुमति प्रदान की गई है.
  • रबी फसलों की बिक्री और खरीदी के लिए कृषि उपज मंडियों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.
  • होटल/ रेस्टारेंट परिसर में विवाह समारोह करने की अनुमति प्रदान की गई है. विवाह में अधिकतम 10 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी. कार्यक्रम के लिए संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी जिला गरियाबंद से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा.

गरियाबंद के कोविड अस्पताल को 6 नए वेंटिलेटर की सौगात

इन सेवाओं में नहीं है कोई छूट

नाश्ता होटल, पान ठेला, गुमटियों के संचालकों को अभी भी छूट का इंतजार है. इनका कहना है कि जब बाकी सभी दुकानें खोल दी जा रही है तो हमें भी दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए. होटल संचालकों का कहना है कि होम डिलीवरी या टेकअवे की छूट प्रदान किया जाना चाहिए.


31 मई से लॉकडाउन खुलने की उम्मीद

कम होते संक्रमण को देखते हुए यह छूट प्रदान की गई हैं ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके. गरियाबंद में बीते 13 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. जिसे अब तक 5 बार बढ़ाया जा चुका है. उम्मीद है कि लॉकडाउन 31 मई से खत्म हो जाएगा और सारी गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी. हालांकि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर प्रशासन कड़ाई जारी रखेगी.

गरियाबंद : जिले में 31 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है. कोरोना संक्रमितों की कम होती संख्या को देखते हुए कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कुछ सेवाओं में छूट के लिए आदेश जारी किया है. शनिवार शाम कलेक्टर ने कुछ दुकानों को खोले जाने के संबंध में आदेश जारी किया है.

  • नये आदेश के अनुसार अब कपड़ा, जूता-चप्पल, बर्तन, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक, जनरल स्टोर, सोना चांदी की दुकान को खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है. ये सभी दुकानें सुबह 7.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक खुली रहेगी.
  • सभी बैंक शाखाएं अपने 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किए जाएंगे. व्यापारिक और अन्य सभी प्रकार के लेनदेन की अनुमति प्रदान की गई है.
  • रबी फसलों की बिक्री और खरीदी के लिए कृषि उपज मंडियों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.
  • होटल/ रेस्टारेंट परिसर में विवाह समारोह करने की अनुमति प्रदान की गई है. विवाह में अधिकतम 10 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी. कार्यक्रम के लिए संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी जिला गरियाबंद से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा.

गरियाबंद के कोविड अस्पताल को 6 नए वेंटिलेटर की सौगात

इन सेवाओं में नहीं है कोई छूट

नाश्ता होटल, पान ठेला, गुमटियों के संचालकों को अभी भी छूट का इंतजार है. इनका कहना है कि जब बाकी सभी दुकानें खोल दी जा रही है तो हमें भी दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए. होटल संचालकों का कहना है कि होम डिलीवरी या टेकअवे की छूट प्रदान किया जाना चाहिए.


31 मई से लॉकडाउन खुलने की उम्मीद

कम होते संक्रमण को देखते हुए यह छूट प्रदान की गई हैं ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके. गरियाबंद में बीते 13 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. जिसे अब तक 5 बार बढ़ाया जा चुका है. उम्मीद है कि लॉकडाउन 31 मई से खत्म हो जाएगा और सारी गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी. हालांकि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर प्रशासन कड़ाई जारी रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.