ETV Bharat / state

SPECIAL: सवा 2 इंच लंबी लालटेन पर कमाल की कारीगरी, 'पहचान' को भटक रहा ये शख्स

गरियाबंद के रहने वाले जीवनलाल ने चांदी से सवा दो इंच लंबी मिनी लालटेन बनाई है, जो सबके आर्कषण का केंद्र बनी हुई है. लालटेन में कलाकारी देख आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे.

Amazing workmanship on little lantern
लालटेन पर कमाल की कारीगरी
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 3:39 PM IST

गरियाबंदः सोने और चांदी की धातु पर कलाकारी तो प्राचीन समय से किया जा रहा है. राजमहल के खंभों से लेकर थालियों में उकेरी गई कला आज भी देखने को मिल जाती है. लेकिन गरियाबंद के रहने वाले जीवनलाल ने चांदी से सवा दो इंच लंबी मिनी लालटेन बनाई है, जो सबके आर्कषण का केंद्र बनी हुई है. जीवनलाल इसके लिए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराना चाहते हैं.

मिनी लालटेन

मिनी लालटेन की खासियत
जीवनलाल द्वारा बनाई गई इस लालटेन की खासियत ये है कि ये 10 मिलीलीटर करोसिन में सवा दो घंटे चलती है.
ये लालटेन सवा दो इंच लंबी है और 22 ग्राम चांदी से बनी है.
लालटेन पर जीवनलाल ने महीन कालाकारी भी की है.
लालटेन पर भारत का नक्शा, राष्ट्रगीत (वंदे मातरम), जय भारत, चार धर्मों के प्रतीक चिन्ह अंकित हैं.
देश के 9 राष्ट्रपतियों के नाम, महात्मा गॉधी, झांसी की रानी, सरदार वल्लभभाई पटेल और चंद्रशेखर आजाद का तस्वीर उकेरी गई है.

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम
छुरा के रहने वाले जीवन लाल सोनी उर्फ भोला सोनी का नाम 23 साल पहले सबसे छोटी लालटेन बनाने के लिए लिम्का बुक में दर्ज हो चुका है, लेकिन कारीगर जानकारी के आभाव में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज नही करवा पा रहा है.

कोशिशों के बावजूद नहीं हो पा रहे कामयाब
कारीगर जीवन ने बताया कि वह लंबे समय से अपनी लालटेन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए भटक रहा है. लेकिन सही जानकारी के नहीं होने की वजह से अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है.उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने कई बार गिनीज बुक के अधिकारियों को चिट्ठी भी लिखी है, लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने प्रदेश के कई मंत्रियों से भी मुलाकात की फिर भी कोई हल नहीं निकला.

अन्य कलाकृति
कारीगर जीवनलाल ने लालटेन के अलावा छोटा तराजू भी बनाया है. लालटेन के साथ ही जीवन लाल ने एक मिनी तराजू भी बनाया है, जिसके एक पलड़े पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दूसरे पलड़े पर चाचा नेहरू की तस्वीर को बड़े ही करीने से उकेरा गया है. इतना ही नहीं इस अमेजिंग आर्टिस्ट ने चावल के दानों पर भी अपना आर्ट दिखाते हुए इस पर इंग्लिश के अल्फाबेट के साथ ही श्लोक और गायत्री मंत्र को उकेरा है.

पढ़ेंः- असहायों के लिए 'संजीवनी' बनी ये महिलाएं, बचत की रकम से कर रहीं लोगों की मदद

जीवनलाल को उम्मीद है कि एक न एक दिन उनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जरूर दर्ज होगा. ऐसे कलाकारों को मंच मिलना चाहिए, जिससे कलाएं जिंदा रह सकें.

गरियाबंदः सोने और चांदी की धातु पर कलाकारी तो प्राचीन समय से किया जा रहा है. राजमहल के खंभों से लेकर थालियों में उकेरी गई कला आज भी देखने को मिल जाती है. लेकिन गरियाबंद के रहने वाले जीवनलाल ने चांदी से सवा दो इंच लंबी मिनी लालटेन बनाई है, जो सबके आर्कषण का केंद्र बनी हुई है. जीवनलाल इसके लिए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराना चाहते हैं.

मिनी लालटेन

मिनी लालटेन की खासियत
जीवनलाल द्वारा बनाई गई इस लालटेन की खासियत ये है कि ये 10 मिलीलीटर करोसिन में सवा दो घंटे चलती है.
ये लालटेन सवा दो इंच लंबी है और 22 ग्राम चांदी से बनी है.
लालटेन पर जीवनलाल ने महीन कालाकारी भी की है.
लालटेन पर भारत का नक्शा, राष्ट्रगीत (वंदे मातरम), जय भारत, चार धर्मों के प्रतीक चिन्ह अंकित हैं.
देश के 9 राष्ट्रपतियों के नाम, महात्मा गॉधी, झांसी की रानी, सरदार वल्लभभाई पटेल और चंद्रशेखर आजाद का तस्वीर उकेरी गई है.

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम
छुरा के रहने वाले जीवन लाल सोनी उर्फ भोला सोनी का नाम 23 साल पहले सबसे छोटी लालटेन बनाने के लिए लिम्का बुक में दर्ज हो चुका है, लेकिन कारीगर जानकारी के आभाव में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज नही करवा पा रहा है.

कोशिशों के बावजूद नहीं हो पा रहे कामयाब
कारीगर जीवन ने बताया कि वह लंबे समय से अपनी लालटेन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए भटक रहा है. लेकिन सही जानकारी के नहीं होने की वजह से अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है.उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने कई बार गिनीज बुक के अधिकारियों को चिट्ठी भी लिखी है, लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने प्रदेश के कई मंत्रियों से भी मुलाकात की फिर भी कोई हल नहीं निकला.

अन्य कलाकृति
कारीगर जीवनलाल ने लालटेन के अलावा छोटा तराजू भी बनाया है. लालटेन के साथ ही जीवन लाल ने एक मिनी तराजू भी बनाया है, जिसके एक पलड़े पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दूसरे पलड़े पर चाचा नेहरू की तस्वीर को बड़े ही करीने से उकेरा गया है. इतना ही नहीं इस अमेजिंग आर्टिस्ट ने चावल के दानों पर भी अपना आर्ट दिखाते हुए इस पर इंग्लिश के अल्फाबेट के साथ ही श्लोक और गायत्री मंत्र को उकेरा है.

पढ़ेंः- असहायों के लिए 'संजीवनी' बनी ये महिलाएं, बचत की रकम से कर रहीं लोगों की मदद

जीवनलाल को उम्मीद है कि एक न एक दिन उनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जरूर दर्ज होगा. ऐसे कलाकारों को मंच मिलना चाहिए, जिससे कलाएं जिंदा रह सकें.

Intro:खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप, लिम्का बुक में दर्ज हो चुकी है गरियाबंद की यह लालटेन


गरियाबंद के कलाकार की लालटेन लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है अब कलाकार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज कराने के लिए परेशान है इस लालटेन की खासियत जानकर आप चौक जायेंगे इतना कुछ है इस लालटेन मेंBody:
गरियाबंद का एक सुनार कारीगर जानकारी के आभाव में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज नही करवा पा रहा है, उनका नाम 23 साल पहले सबसे छोटी लालटेन बनाने के लिए लिम्का बुक में दर्ज हो चुका है, छुरा के रहने वाले सुनार जीवन लाल सोनी उर्फ भोला सोनी लंबे समय से अपनी लालटेन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए भटक रहा है मगर सही जानकारी के आभाव में सफल नही हो पा रहा है, इसके लिए उन्होंने कई बार गिनीज बुक के अधिकारियों से पत्र व्यवहार भी किया लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी है, प्रदेश के कई मंत्रियों से भी मुलाकात की फिर भी उसे कामयाबी नही मिली, भोला सोनी द्वारा बनायी गयी लालटेन सवा दो इंच लंबी है और सवा दो तोला चांदी से बनी है, लालटेन की सबसे बडी खासियत ये है कि यह 10 मिलीलीटर करोसिन में सवा दो घंटे चलती भी है, उनके द्वारा बनायी गयी इस छोटी सी लालटेन की खासियतें यही खत्म नही हुयी बल्कि लालटेन के ऊपर की गयी कलाकारी अदभूत करने वाली है, लालटेन पर भारत का नक्सा, वंदे मातरम गीत, जय भारत, चार धर्मो के प्रतीक चिन्ह, देश के 9 राष्ट्रपतियों के नाम, राष्ट्रीय गीत, महात्मा गॉधी, झांसी की रानी, सरदार वल्लभभाई पटेल और चंद्रशेखर आजाद का चित्र अंकित है, भोला सोनी इसके अलावा चावल के दानों पर भी अदभूत कलाकृतियां बना चुके है, उनकी इच्छा उनकी लालटेन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की है।
Conclusion:बाइट 1---जीवन लाल सोनी उर्फ भोला सोनी........
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.