ETV Bharat / state

नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने 14 स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, बांटे मास्क और सैनिटाइजर

गरियाबंद में स्कूल खुलने के बाद नपा अध्यक्ष गफ्फार मेंमन ने 14 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. नपाध्यक्ष ने शिक्षकों से अपील की है कि मास्क तथा अन्य जरूरी नियमों का पालन जरूर करवाया जाए. किसी बच्चे को खतरे में ना डाले. वहीं उन्होंने सभी स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निशुल्क मास्क, सैनिटाइजर, स्प्रे मशीन, भाप मशीन और आक्सीमीटर मशीन का वितरण भी किया.

नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन
नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 6:55 PM IST

गरियाबंद: स्कूल खुलने के एक दिन बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के 14 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और स्कूली व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस अवसर उन्होंने सभी स्कूलों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निशुल्क मास्क, सैनिटाइजर, स्प्रे मशीन, भाप मशीन और आक्सीमीटर मशीन का वितरण भी किया. स्कूल निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने पांच स्कूलों में वाटर कूलर देने की घोषणा भी की.

नपा अध्यक्ष ने किया 14 स्कूलों का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुल गए हैं. नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने गरियाबंद नगरपालिका क्षेत्र में पड़ने वाले 14 स्कूलों का निरीक्षण किया है. जहां बच्चों के चेहरे पर मास्क तो था मगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आया. जिसको लेकर नपाअध्यक्ष ने प्राचार्य और शिक्षकों से अपील की. इस दौरान 100 मास्क, 5 लीटर सैनिटाइजर स्प्रे और थर्मामीटर आदि सामान का वितरण किया गया.

RTE के तहत बच्चों के एडमिशन में देरी, पढ़ाई हुई प्रभावित

वहीं, पालिका अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल शिक्षकों से कहा कि मास्क तथा अन्य जरूरी नियमों का पालन जरूर करवाया जाए. किसी बच्चे को खतरे में ना डाले. इसके बाद बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचने पर वहां कोरोना से जुड़े ज्यादातर नियमों का पालन होता नजर आया. पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने अपने अध्यापन जीवन में यहां बिताए गए समय को याद किया. पालिका अध्यक्ष ने यहां भी वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की. इसके बाद एंजल इंग्लिश स्कूल तथा अन्य स्कूलों का भी निरीक्षण किया.

नपा अध्यक्ष ने प्रबंधन की मांग पर शासकीय बालक उधा माध्यमिक विद्यालय, एंजल्स एंग्लो स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हारपारा, शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाक बांग्ला में अपने निधि से वाटर कूलर लगाने की घोषणा की.

गरियाबंद: स्कूल खुलने के एक दिन बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के 14 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और स्कूली व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस अवसर उन्होंने सभी स्कूलों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निशुल्क मास्क, सैनिटाइजर, स्प्रे मशीन, भाप मशीन और आक्सीमीटर मशीन का वितरण भी किया. स्कूल निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने पांच स्कूलों में वाटर कूलर देने की घोषणा भी की.

नपा अध्यक्ष ने किया 14 स्कूलों का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुल गए हैं. नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने गरियाबंद नगरपालिका क्षेत्र में पड़ने वाले 14 स्कूलों का निरीक्षण किया है. जहां बच्चों के चेहरे पर मास्क तो था मगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आया. जिसको लेकर नपाअध्यक्ष ने प्राचार्य और शिक्षकों से अपील की. इस दौरान 100 मास्क, 5 लीटर सैनिटाइजर स्प्रे और थर्मामीटर आदि सामान का वितरण किया गया.

RTE के तहत बच्चों के एडमिशन में देरी, पढ़ाई हुई प्रभावित

वहीं, पालिका अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल शिक्षकों से कहा कि मास्क तथा अन्य जरूरी नियमों का पालन जरूर करवाया जाए. किसी बच्चे को खतरे में ना डाले. इसके बाद बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचने पर वहां कोरोना से जुड़े ज्यादातर नियमों का पालन होता नजर आया. पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने अपने अध्यापन जीवन में यहां बिताए गए समय को याद किया. पालिका अध्यक्ष ने यहां भी वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की. इसके बाद एंजल इंग्लिश स्कूल तथा अन्य स्कूलों का भी निरीक्षण किया.

नपा अध्यक्ष ने प्रबंधन की मांग पर शासकीय बालक उधा माध्यमिक विद्यालय, एंजल्स एंग्लो स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हारपारा, शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाक बांग्ला में अपने निधि से वाटर कूलर लगाने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.