गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी को भी किसानों की याद आ रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरियाबंद के गांधी मैदान में किसानों के पक्ष में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर कई आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बड़े-बड़े वादे करके सत्ता पर आई कांग्रेस की सरकार ने किसानों को किए वादे पूरे नहीं की है.
राजिम विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार पर सकारात्मक किसानों के हित में काम नहीं करने का आरोप लगाया है. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस ने 2500 समर्थन मूल्य की घोषणा की थी तो उसे एक साथ देना चाहिए. वही केंद्र अगर इसमें अड़ंगा लगा रखी है तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को किसानों के हित में केंद्र की भाजपा सरकार से बात करनी चाहिए. कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में आप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारी पार्टी के लोग किसानों के समर्थन में वॉलिंटियर का काम कर रहे हैं.
पढ़ें: 31 मार्च को जारी होगी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त
सरकार ने किया वादा पूरा
सीएम ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त की राशि 31 मार्च को जारी करने की बात कही है. कोरोना काल में अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी. सरकार ने किसानों को 2500 रुपए समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, उसे पूरा किया है. वहीं अब प्रति एकड़ दस हजार रुपए, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत देने जा रहे हैं. 31 मार्च को चौथी किस्त देने के बाद 21 मई को राजीव गांधी न्याय योजना की पहली किस्त किसानों को दी जाएगी.