ETV Bharat / state

गरियाबंद में सामूहिक विवाह में 99 जोड़ों की कराई गई धूमधाम से शादी

गरियाबंद में सामूहिक विवाह में 99 जोड़ों की शादी कराई गई. महिला एंव बाल विकास विभाग ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया था. छुरा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान रोचक नजारा देखने को मिला. बारात के आगे बैंड की धुन पर अधिकारी नाचते नजर आए.

99-couples-get-married-in-group-marriage-in-gariaband
अधिकारी बाराती बनकर बैंड की धुन पर जमकर थिरके
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:14 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 4:36 AM IST

गरियाबंद: जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 99 जोड़ों के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया. महिला एंव बाल विकास विभाग ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया था. 99 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे. विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल हुए. प्रशासन ने जोड़ों को अपने नए संसार को प्रारंभ करने के लिए कई चीजें भेंट की.

अधिकारी बाराती बनकर बैंड की धुन पर जमकर थिरके

पढ़ें: साहू समाज के 18 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

जानिए कहां कितने जोड़ों की हुई शादी
अब तक पिछले वर्षों में सामूहिक विवाह जिले में एक स्थान पर होता था. इस बार एक ही दिन में 5 ब्लॉकों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिससे शादी करने वाले जोड़ों को काफी सुविधा हुई. कोचबाय में 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. छोरा ब्लॉक के टोनही डबरी में 16, राजिम में 5, मैनपुर में 29 और देवभोग में 36 जोड़ों ने सात फेरे लिए.

99 couples get married in mass marriages in Gariaband
बारात के आगे बैंड की धुन पर अधिकारी नाचते नजर आए

पढ़ें: कोरोना वायरस ने शादी में डाला खलल, टला सामूहिक विवाह

कई जोड़ों की आंखें भर आई
खास बात यह है कि इन जोड़ों को शासन की ओर से काफी कुछ प्रदान किया जाता है. दुल्हन को 1000 का चेक, घरेलू सामान, गद्दा, तकिया, चादर, कवर, बर्तन, मिक्सी, अलमारी, मंगलसूत्र, बिछिया समेत कई चीजें दी गई. शादी के दौरान जब यह चीजें शासन की तरफ से जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किए, तो कई जोड़ों की आंखें भर आई.

99 couples get married in mass marriages in Gariaband
सामूहिक विवाह में 99 जोड़ों की शादी कराई गई
अधिकारी बने बाराती बैंड की धुन पर जमकर नाचेछुरा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान रोचक नजारा देखने को मिला. बारात के आगे बैंड की धुन पर अधिकारी नाचते नजर आए. कई अधिकारी दूल्हा दुल्हनों के साथ सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर डालते नजर आए.सोशल डिस्टेंसिंग भूलेशादियों में जहां वर वधू पक्ष के रिश्तेदारों के आने के कारण भारी भीड़ एकत्रित हो गई. शादी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. अधिकारी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील करते रहे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

गरियाबंद: जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 99 जोड़ों के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया. महिला एंव बाल विकास विभाग ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया था. 99 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे. विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल हुए. प्रशासन ने जोड़ों को अपने नए संसार को प्रारंभ करने के लिए कई चीजें भेंट की.

अधिकारी बाराती बनकर बैंड की धुन पर जमकर थिरके

पढ़ें: साहू समाज के 18 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

जानिए कहां कितने जोड़ों की हुई शादी
अब तक पिछले वर्षों में सामूहिक विवाह जिले में एक स्थान पर होता था. इस बार एक ही दिन में 5 ब्लॉकों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिससे शादी करने वाले जोड़ों को काफी सुविधा हुई. कोचबाय में 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. छोरा ब्लॉक के टोनही डबरी में 16, राजिम में 5, मैनपुर में 29 और देवभोग में 36 जोड़ों ने सात फेरे लिए.

99 couples get married in mass marriages in Gariaband
बारात के आगे बैंड की धुन पर अधिकारी नाचते नजर आए

पढ़ें: कोरोना वायरस ने शादी में डाला खलल, टला सामूहिक विवाह

कई जोड़ों की आंखें भर आई
खास बात यह है कि इन जोड़ों को शासन की ओर से काफी कुछ प्रदान किया जाता है. दुल्हन को 1000 का चेक, घरेलू सामान, गद्दा, तकिया, चादर, कवर, बर्तन, मिक्सी, अलमारी, मंगलसूत्र, बिछिया समेत कई चीजें दी गई. शादी के दौरान जब यह चीजें शासन की तरफ से जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किए, तो कई जोड़ों की आंखें भर आई.

99 couples get married in mass marriages in Gariaband
सामूहिक विवाह में 99 जोड़ों की शादी कराई गई
अधिकारी बने बाराती बैंड की धुन पर जमकर नाचेछुरा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान रोचक नजारा देखने को मिला. बारात के आगे बैंड की धुन पर अधिकारी नाचते नजर आए. कई अधिकारी दूल्हा दुल्हनों के साथ सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर डालते नजर आए.सोशल डिस्टेंसिंग भूलेशादियों में जहां वर वधू पक्ष के रिश्तेदारों के आने के कारण भारी भीड़ एकत्रित हो गई. शादी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. अधिकारी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील करते रहे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.
Last Updated : Jan 19, 2021, 4:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.