गरियाबंद: राजिम पुलिस (Rajim Police) ने जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. राजिम पुलिस को मुखबिर से राजिम बस स्टैंड के पास जुआ खेलने की जानकारी मिली. सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने के लिए बस स्टैंड पहुंची. पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया. सभी भागने लगे. पुलिस ने सभी का पीछा कर दौड़ाकर गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 5250 रुपए नकद, ताश पत्ती, तीन बाइक और 8 मोबाइल जब्त किया गया है. राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल ने कहा कि सभी को खिलाफ धारा 151/ 107, 116 (3) के तहत कार्रवाई की गई है.
कार्रवाई में कौन-कौन हुए गिरफ्तार
पकड़े गए जुआरियों में चंदन सोनकर ( वार्ड नंबर- 1 आमापारा राजिम), तोरण देवांगन (वार्ड क्रमांक- 9 गोवर्धन पारा राजिम), जितन्द्र पटेल (वार्ड क्रमांक- 9 गोवर्धन पारा राजिम), दिनेश्वर साहनी (वार्ड क्रमांक- 1 देवारपारा राजिम), रतन कुमार (वार्ड क्रमांक- 12 दमौवापारा राजिम), वाजिद अली (तकियापारा वार्ड क्रमांक- 3 राजिम), शिव साहू (शिवाजी चौक, राजिम), नरेश निर्मलकर (आमापारा वार्ड नंबर- 1 राजिम) को गिरफ्तार किया गया है.
गरियांबद पुलिस ने बिरोडार जंगल में छापा मारकर 100 लीटर महुआ शराब किया नष्ट
गरियाबंद में बदमाश की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद में निगरानी बदमाश की पिटाई से बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना के बाद आरोपी बदमाश फरार हो गया था. जिसे गरियाबंद पुलिस (Gariaband Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र का है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.पुलिस के मुताबिक सोहागपुर निवासी निगरानी शुदा बदमाश फागुराम एक जून दोपहर दो बजे के आसपास अपने पड़ोसी रामलाल लोहार के घर घुस गया था. पहले उसने गाली-गलौज की. उससे भी मन नहीं भरा तो बुजुर्ग की रामलाल की डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी. घटना में बुजुर्ग रामलाल बुरी तरह जख्मी हो गया था. इलाज के लिए बुजुर्ग रामलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि मृतक बदमाश को गांव से बाहर निकालने के पक्ष में था. इससे आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ बैर भावना रखे हुए थे. इसी बात से आक्रोशित होकर बुजुर्ग की पिटाई कर दी थी.