गरियाबन्द : जिले में 2 दर्दनाक हादसे में 24 लोग घायल हो गए. जिसमें 3 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाशिवरात्रि पर हजारों की संख्या में भक्त शिवालयों में भगवान शिव के दर्शन करने निकले हैं. यही कारण है कि सड़कों पर चहल-पहल वाहनों की आवाजाही बेहद बढ़ गई है. दोपहर 2 बजे के करीब अचानक एक साथ दो अलग-अलग जगहों पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुई है. पहले दुर्घटना में गांव के 25 से अधिक लोग एक पिकअप गाड़ी में भूतेश्वर नाथ महादेव दर्शन के लिए निकले थे. जिनकी गाड़ी बाला के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. वहीं इस दुर्घटना के बाद आनन-फानन में राहगीरों के वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. इस दुर्घटना में लगभग 19 लोग बुरी तरह घायल हो गए है.
पढ़े:बेमेतरा : बेकाबू ट्रेलर पलटा, बाल-बाल बचा ड्राइवर
दूसरा हादसा भी ठीक इसी वक्त बारूका कचना धुर्वा के ढलान में हुई. जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियों वाहन में सवार अमलीपदर क्षेत्र के लगभग 10 लोग राजिम पुन्नी मेला दर्शन के लिए जा रहे थे. उनमें से पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. पांच घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.