गरियाबंद: परसूली वन परिक्षेत्र के खरहरी गांव में तेंदुए का आतंक देखने को मिला. बीते 3 दिनों में तेंदुए ने जहां 2 मवेशियों पर हमला किया, वहीं तीन लोगों को भी दौड़ा चुका है.
गांव में दिखा तेंदुए का दहशत
3 दिन से गांव में तेंदुए की भारी दहशत है, लेकिन वन विभाग इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है. कल शाम काफी बुलाने पर कुछ कर्मचारी पहुंचे जरूर थे, लेकिन जिन लोगों को तेंदुए ने दौड़ाया था, उनका नाम लिखकर चले गए. आज सुबह तेंदुए ने गांव के एक बुजुर्ग महिला पर हमले का प्रयास किया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हुई और तेंदुए को घेर लिया.
पढ़े:इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर CRPF के जवानों ने किया रक्तदान
वन विभाग हुआ सक्रिय
इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग जागा और घटनास्थल पर रेंजर पहुंचे. अगर वन विभाग कल सक्रिय हो गया होता तो, तेंदुआ गांव के इतने भीतर नहीं घुसता. बहरहाल, रेंजर ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की बात कही है.