दुर्ग : जिला अदालत के पास चाकूबाजी की घटना हुई है. पटेल चौक पर राह चलते युवक पर चाकू से हमला किया गया. घायल युवक का नाम राहुल राजपूत बताया जा रहा है जो अपने दोस्त के साथ कोर्ट आया हुआ था. पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी केलाबाड़ी का रहने वाला है. जिसकी जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.Youth stabbed in front of Durg Court
कैसे हुआ हमला : घायल राहुल राजपूत अपने दोस्त के साथ दुर्ग कोर्ट (Durg Court) पेशी में आया हुआ था. पेशी के बाद घर वापस जाते वक्त यह घटना घटी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे के हालात में मोटरसाइकल पर सवार था. उसने चलते वाहन से ही सड़क पर चल रहे राहुल के जांघ पर हमला कर दिया. इस हमले में राहुल को गंभीर चोट आई है जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें- महादेव एप का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पहले भी हुई है चाकूबाजी की घटना : बीते 25 नवंबर को लुचकीपारा में 9 आरोपियों ने मिलकर एक युवक पर धारदार हथियार से बुरी से हमला किया था. सभी आरोपी फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक अपचारी बालक भी शामिल था. durg crime news