दुर्ग: भिलाई नगर थाना क्षेत्र के रुआबांधा इलाके में आपसी विवाद में 7-8 लोगों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक का नाम अजय यादव बताया जा रहा है. मृतक और आरोपी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर युवक को मौत के घाट उतार दिया.
लाठी-डंडों से पीट-पीट कर युवक की हत्या
पूरा मामला भिलाई रुआबांधा के गांधी चौक के पास का है, यहां युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. मृतक अजय अपनी बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में अचानक उसे 7-8 लड़कों ने घेर लिया और उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. अजय किसी तरह अपनी जान बचाकर कुछ दूर तक गया और फिर वहीं गिर गया जिसे उठाकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग एसपी प्रखर पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस की मानें तो आपसी विवाद के चलते आरोपियों ने मृतक अजय को रुआबांधा बस्ती के पास रोक लिया और घेर कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. इन आरोपियों में ज्यादातर आरोपी नशे के आदी हैं. इनके खिलाफ पहले भी पुलिस थाने में कई मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.