दुर्ग/भिलाई : दर्दनाक हादसे में एक मकान में आग लग गई. जिसमें एक महिला समेत 23 बकरियों की मौत हो गई. इस आग में घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. जहां आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
आग इतनी भयानक थी कि 23 बकरियां इस आग में झुलस गई. वहीं एक महिला भी आग की चपेट में आने से घायल हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. सभी बकरियों को निकालने में दमकल कर्मियों को ढाई से तीन घंटे का रेस्क्यू भी करना पड़ा था. आग कैसी लगी इसकी जांच चल रही है.
सूरजपुर में नाबालिग लड़के को जिंदा जलाने की कोशिश
नंदिनी टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि ग्राम मुरमुंदा ढौर निवासी कृपाल ठाकुर के मकान में रविवार देर रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. वहीं जेपी सीमेंट कंपनी से एक दमकल मौके पर पहुंच गई. करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक कच्चा मकान जलकर खाक हो गया था.