दुर्ग: धमधा थाना क्षेत्र के सोने सरार गांव में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का केस सामने आया है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है. घटना के वक्त मृतका अपने बहनों को समान खरीदने भेजी थी. महिला के हाथ के नस कटे मिले हैं.
धमधा के सोने सरार में रहने वाली नव विवाहिता लीलाबाई अपने घर में अपने दो बहनों के साथ थी. घटना के वक्त दोनों छोटी बहन समान खरीदने बाहर गई हुई थी. जब दोनों बहन समान खरीदकर घर वापस आई तो देखा कि उनकी बड़ी बहन सोई हुई है और हाथ से खून बह रहा है. इसकी सूचना बहनों ने अपने पिता को दी. जिसके बाद परिजनों ने धमधा पुलिस को सूचित किया. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पढ़ें : पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार
पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची धमधा पुलिस और डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची है. मृतका के हाथ का नस काट हुआ है और गले पर हाथ के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि महिला ने आत्महत्या की है या गला दबाकर किसी ने मौत के घाट उतार दिया है.