दुर्ग: पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पात्र अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने के मामले में अपात्र युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती के खिलाफ पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गलत दस्तावेज दिखाने और अधिकारियों-कर्मचारियों को धोखा देने के आरोप में अपराध दर्ज किया गया है. पूरा मामला भिलाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है.
भर्ती प्रक्रिया पर कोर्ट ने लगाई थी रोक
थाना प्रभारी जेएल शांडिल्य ने बताया कि साल 2017-18 में 2 हजार 259 आरक्षक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन कोर्ट की ओर से रोक लगाने के बाद भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था. इसी भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया है.
छत्तीसगढ़ : पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए किन्नर उम्मीदवार
गलत तरीके से बनाया प्रवेश पत्र
इसी के तहत बालोद निवासी कुमारी मीना यादव ने गलत दस्तावेज बनाकर फर्जी तरीके से पात्र अभ्यर्थी मीना रामप्रसाद के प्रवेश पत्र में परिवर्तन किया. साथ ही एडमिट कार्ड पर खुद की तस्वीर, अंगूठा चिन्ह और बेमेतरा के स्थान पर बालोद जिला लिख कर गलत तरीके से प्रवेश पत्र में बदलाव किया. इसकी सूचना एक प्रार्थी ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती कुमारी मीना यादव को गिरफ्तार किया और धारा 419, 420, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज किया.