विजय बघेल नामांकन के दौरान न तो कोई रैली निकाली और न ही कोई जनसभा की गई. विजय बघेल रमन सिंह की मौजूदगी में सीधे नामांकन भरने कलेक्ट्रेट गए. जहां वे नामांकन दाखिल कर रमन सिंह के साथ मानस भवन के लिए निकल गए. मानस भवन में रमन सिंह एक आमसभा को संबोधित करेंगे. दुर्ग में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होने हैं.
नामांकन फॉर्म भरवाने के बाद रमन सिंह ने कहा कि, 'दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी एतिहासिक जीत दर्ज करेगी और ये जीत कार्यकर्ताओं के दम पर होगी'.
वहीं सरोज पांडेय के नामांकन में शामिल नहीं होने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि, 'उनकी माता दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि, 'वो इस लोकसभा सीट के प्रत्याशी के लिए भी जरूर प्रचार करेंगी'. वहीं पूर्व सीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया.
2008 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल को हराया था
साल 2003 में पाटन विधानसभा सीट पर विजय बघेल एनसीपी से चुनाव लड़े थे और हार गए थे. इसके बाद साल 2004 में विजय बघेल ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली और साल 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा सीट से हराया. इसके बाद साल 2013 में विजय बघेल विधानसभा चुनाव हार गए थे.
विजय बघेल मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय युवा अध्यक्ष रहे हैं. इसके साथ ही वे सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के महामंत्री भी रहे. फिलहाल विजय बघेल सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष हैं.