दुर्ग: अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेडेसरा में किसानों को लॉकडाउन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सब्जी किसानों की हालात अब बिगड़ने लगी है. दरअसल लॉकडाउन का वक्त बढ़ाया जा रहा है. जो परेशानी का बड़ा कारण भी बन रहा है. सब्जी खेतों में खराब होने का डर बना हुआ है. किसानों की माली हालत भी बिगड़ती जा रही है.
किसान अजय सोनकर ने बताया कि सब्जियों की खेती के लिए जो लागत लगाई है वह भी नहीं निकल पा रही है. मंडी बंद होने की वजह से घर चलाने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है. सरकार की तरफ से भी कोई आर्थिक मदद उन्हें नहीं मिल सकी है. उन्होंने बताया कि कर्ज लेकर सब्जियां उगाए थे. लॉकडाउन की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब कर्ज लेकर घर चलाना पड़ रहा है.
कांकेर में सब्जी की खेती करने वाले किसान लॉकडाउन से परेशान
क्रेशर की धूल से खराब हो रहीं फसलें
मेडेसरा में किसानों ने बताया कि उनके खेतों के आसपास लगे हुए गिट्टी क्रेशर से लगातार धूल डस्ट उनके खेतों में आता है. जिससे सब्जियां खराब हो रही है. साथ ही उनका कहना है कि खदान और क्रेशर की वजह से भू-जल का इतना अधिक उपयोग हो रहा है कि उन्हें पर्याप्त पानी तक नहीं मिल रहा है. वाटर लेवल कम हो गया है. जिससे उन्हें सब्जियों और फलों को पानी देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.