ETV Bharat / state

दुर्ग में 18+ वालों को नहीं लग रही Corona Vaccine, टीके के कमी से 84 सेंटर बंद - सीजी टीका पोर्टल

दुर्ग में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine in durg) की भारी कमी है. फिलहाल 109 में 84 वैक्सीनेशन सेंटरों को बंद (Corona Vaccination Center) कर दिया गया है. युवाओं के वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination ) के लिए युवा भटक रहे हैं. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है. सीजी टीका एप ( cg teeka app) के जरिए भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया यहां संचालित हो रही थी.

lack-of-corona-vaccine-in-durg
दुर्ग कोरोना वैक्सीनेशन पर गहराया संकट
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:26 PM IST

Updated : May 28, 2021, 7:46 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन (corona vaccine ) की कमी हो गई है. दुर्ग में कोरोना टीके (corona vaccine in durg) की कमी के कारण कई वैक्सीनेशन सेंटरों में ताला लग चुका है(Corona Vaccination Center closed). वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने से युवा परेशान हैं. कई लोग वैक्सीन लगावाने सेंटरों पर जा रहे हैं लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है. जिले में राज्य सरकार की कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम (State Government Corona Vaccination Program ) के लिए 109 सेंटर बनाए गए थे, लेकिन वैक्सीन के अभाव में फिलहाल 84 सेंटर बंद कर दिए गए हैं. वर्तमान में 25 सेंटरों में ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दुर्ग में सीजी टीका एप ( cg teeka app) के जरिए भी कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है.

कोरोना वैक्सीनेशन पर गहराया संकट

दुर्ग में वैक्सीनेशन को ऐसे समझें

  • छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए सबसे पलहे अंत्योदय कार्डधारियों को वैक्सीन लगवाने का फैसला किया था.
  • दुर्ग जिले में एक मई को 169 अंत्योदय कार्डधारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. इसके लिए जिले में 12 सेंटर बनाए गए थे.
  • दूसरे दिन 3 सेंटर और बनाए गए. जहां 255 लोगों को टीका लगाया गया.
  • चौथे दिन 5 सेंटर और बढ़ा दिए गए जिसे मिलाकर 20 सेंटर हो गए. 388 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.
  • इन सेंटरों पर पांचवें दिन भी वैक्सीनेशन जारी रहा. 5 दिनों में कुल 1474 लोगों को वैक्सीन लगाया गया.
  • फिर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी थी.
  • हाईकोर्ट के आदेश के बाद फिर शुरू हुआ टीकाकरण और बनाए गए 75 केंद्र.
  • वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखकर क्सीनेशन सेंटरों 75 से बढ़कर 109 कर दिया गया.
  • शहरी क्षेत्र में भिलाई नगर निगम में सबसे अधिक 20 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. यहां सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ है.
  • वैक्सीन के अभाव में भिलाई के 20 में से 15, रिसाली के 6 में से 5, चरोदा के 4 में से 3 सेंटरों पर ताला लटक रहा है.

शहर के 35 और ग्रामीण क्षेत्रों के 49 केंद्र बंद

18 प्लस कैटेगरी के वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह देखने को नहीं मिला. लेकिन शहरी क्षेत्रों में युवा वर्ग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए. कई सेंटरों में भीड़ अधिक होने की वजह से शहर के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगाने पहुंचे. शहरी लोगों को देखकर ग्रामीण युवा भी वैक्सीनेशन को लेकर आगे आए. लेकिन अब जिले में वैसक्सीन की कमी के चलते कई सेंटर बंद हो गए. इसमें शहर के 35 और ग्रामीण क्षेत्रों के 49 टीकाकरण केंद्रों में ताला लग गया है.

CORONA VACCINE की दोनों डोज के बीच गैप बढ़ा, डाटा एंट्री से लेकर भूलने तक की समस्या

शहरी क्षेत्र में यहां लगा टीका

शहरी क्षेत्र में भिलाई के 5, दुर्ग के 6, चरोदा और रिसाली के 1-1 सेंटर पर ही 18 प्लस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन जारी है. इन 13 सेंटरों पर गुरुवार को अंत्योदय वर्ग में 17 , बीपीएल में 110 और एपीएल में 813 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. ग्रामीण क्षेत्र के 12 सेंटरों पर अंत्योदय के 45, बीपीएल के 250, एपीएल के 67 लोगों को मिलाकर कुल 362 लोगों ने पहली डोज दी गई है. इन सेंटरों पर 18 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीनेशन आगे भी जारी रहेगा. क्योंकि वैक्सीन में कोटा अनुसार इन्हें मिली वैक्सीन स्टॉक में बची हुई है.

1760 डोज कोविशिल्ड शेष

जिला टीकाकरण अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि 18 प्लस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी है. जिले में स्टेट गवर्नमेंट कोटे की महज 1760 कोविशिल्ड वैक्सीन बची हुई है. जिसका वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीनेशन की कमी की वजह से ही जिले में कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद किए जा रहे हैं. वर्तमान में दुर्ग जिले में 25 वैक्सीनेशन सेंटरों को ही संचालित किया जा रहा है. जैसे ही राज्य शासन से वैक्सीन भेजी जाएगी उसके आधार पर बंद हुए केंद्रों को पुनः संचालित किया जाएगा.

जिले को अबतक मिली है 5.82 लाख डोज कोरोना वैक्सीन

राज्य सरकार ने 18 प्लस आयु वर्ग के लिए 11 हजार 600 डोज कोवैक्सीन और 76 हजार 640 डोज कोविशिल्ड की आपूर्ति दी है. इसके सापेक्ष 45 और 60 वर्ष आयु वर्ग में केंद्र सरकार की ओर से 13 हजार 120 डोज कोवैक्सीन और 4 लाख 81 हजार 130 डोज कोविशिल्ड की सप्लाई की गई है. इस तरह से राज्य और केंद्र सरकार के कोटे को मिलाकर जिले में 24 हजार 720 डोज को वैक्सीन और 5 लाख 57 हजार 770 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन आ चुकी है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को समझाने गए कलेक्टर-एसपी का एक बच्चे ने जीता दिल, उपहार मिली नई साइकिल

गुरुवार के टीकाकरण का आंकड़ा

  • हेल्थ वर्कर - 17 को पहली डोज, 8 को दूसरी डोज
  • फ्रंट लाइन वर्कर - 31 को लगी पहली डोज, 23 को दूसरी डोज
  • 45 प्लस - 189 पहली डोज, 32 दूसरी डोज
  • 60 प्लस - 34 पहली डोज, 26 को दूसरी डोज
  • 18 प्लस - 1308 पहली डोज

दुर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े (Vaccination data of durg )

  • हेल्थ वर्कर - 19916 को पहली डोज, 15082 को दूसरी डोज
  • फ्रंट लाइन वर्कर - 25270 को लगी पहली डोज, 14796 को दूसरी डोज
  • 45 प्लस - 191542 पहली डोज, 30272 दूसरी डोज
  • 60 प्लस - 122730 पहली डोज, 40800को दूसरी डोज
  • 18 प्लस - 85293 पहली डोज
  • कुल - 545801 को जिले में लग चुकी है वैक्सीन

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन (corona vaccine ) की कमी हो गई है. दुर्ग में कोरोना टीके (corona vaccine in durg) की कमी के कारण कई वैक्सीनेशन सेंटरों में ताला लग चुका है(Corona Vaccination Center closed). वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने से युवा परेशान हैं. कई लोग वैक्सीन लगावाने सेंटरों पर जा रहे हैं लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है. जिले में राज्य सरकार की कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम (State Government Corona Vaccination Program ) के लिए 109 सेंटर बनाए गए थे, लेकिन वैक्सीन के अभाव में फिलहाल 84 सेंटर बंद कर दिए गए हैं. वर्तमान में 25 सेंटरों में ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दुर्ग में सीजी टीका एप ( cg teeka app) के जरिए भी कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है.

कोरोना वैक्सीनेशन पर गहराया संकट

दुर्ग में वैक्सीनेशन को ऐसे समझें

  • छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए सबसे पलहे अंत्योदय कार्डधारियों को वैक्सीन लगवाने का फैसला किया था.
  • दुर्ग जिले में एक मई को 169 अंत्योदय कार्डधारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. इसके लिए जिले में 12 सेंटर बनाए गए थे.
  • दूसरे दिन 3 सेंटर और बनाए गए. जहां 255 लोगों को टीका लगाया गया.
  • चौथे दिन 5 सेंटर और बढ़ा दिए गए जिसे मिलाकर 20 सेंटर हो गए. 388 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.
  • इन सेंटरों पर पांचवें दिन भी वैक्सीनेशन जारी रहा. 5 दिनों में कुल 1474 लोगों को वैक्सीन लगाया गया.
  • फिर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी थी.
  • हाईकोर्ट के आदेश के बाद फिर शुरू हुआ टीकाकरण और बनाए गए 75 केंद्र.
  • वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखकर क्सीनेशन सेंटरों 75 से बढ़कर 109 कर दिया गया.
  • शहरी क्षेत्र में भिलाई नगर निगम में सबसे अधिक 20 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. यहां सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ है.
  • वैक्सीन के अभाव में भिलाई के 20 में से 15, रिसाली के 6 में से 5, चरोदा के 4 में से 3 सेंटरों पर ताला लटक रहा है.

शहर के 35 और ग्रामीण क्षेत्रों के 49 केंद्र बंद

18 प्लस कैटेगरी के वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह देखने को नहीं मिला. लेकिन शहरी क्षेत्रों में युवा वर्ग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए. कई सेंटरों में भीड़ अधिक होने की वजह से शहर के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगाने पहुंचे. शहरी लोगों को देखकर ग्रामीण युवा भी वैक्सीनेशन को लेकर आगे आए. लेकिन अब जिले में वैसक्सीन की कमी के चलते कई सेंटर बंद हो गए. इसमें शहर के 35 और ग्रामीण क्षेत्रों के 49 टीकाकरण केंद्रों में ताला लग गया है.

CORONA VACCINE की दोनों डोज के बीच गैप बढ़ा, डाटा एंट्री से लेकर भूलने तक की समस्या

शहरी क्षेत्र में यहां लगा टीका

शहरी क्षेत्र में भिलाई के 5, दुर्ग के 6, चरोदा और रिसाली के 1-1 सेंटर पर ही 18 प्लस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन जारी है. इन 13 सेंटरों पर गुरुवार को अंत्योदय वर्ग में 17 , बीपीएल में 110 और एपीएल में 813 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. ग्रामीण क्षेत्र के 12 सेंटरों पर अंत्योदय के 45, बीपीएल के 250, एपीएल के 67 लोगों को मिलाकर कुल 362 लोगों ने पहली डोज दी गई है. इन सेंटरों पर 18 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीनेशन आगे भी जारी रहेगा. क्योंकि वैक्सीन में कोटा अनुसार इन्हें मिली वैक्सीन स्टॉक में बची हुई है.

1760 डोज कोविशिल्ड शेष

जिला टीकाकरण अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि 18 प्लस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी है. जिले में स्टेट गवर्नमेंट कोटे की महज 1760 कोविशिल्ड वैक्सीन बची हुई है. जिसका वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीनेशन की कमी की वजह से ही जिले में कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद किए जा रहे हैं. वर्तमान में दुर्ग जिले में 25 वैक्सीनेशन सेंटरों को ही संचालित किया जा रहा है. जैसे ही राज्य शासन से वैक्सीन भेजी जाएगी उसके आधार पर बंद हुए केंद्रों को पुनः संचालित किया जाएगा.

जिले को अबतक मिली है 5.82 लाख डोज कोरोना वैक्सीन

राज्य सरकार ने 18 प्लस आयु वर्ग के लिए 11 हजार 600 डोज कोवैक्सीन और 76 हजार 640 डोज कोविशिल्ड की आपूर्ति दी है. इसके सापेक्ष 45 और 60 वर्ष आयु वर्ग में केंद्र सरकार की ओर से 13 हजार 120 डोज कोवैक्सीन और 4 लाख 81 हजार 130 डोज कोविशिल्ड की सप्लाई की गई है. इस तरह से राज्य और केंद्र सरकार के कोटे को मिलाकर जिले में 24 हजार 720 डोज को वैक्सीन और 5 लाख 57 हजार 770 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन आ चुकी है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को समझाने गए कलेक्टर-एसपी का एक बच्चे ने जीता दिल, उपहार मिली नई साइकिल

गुरुवार के टीकाकरण का आंकड़ा

  • हेल्थ वर्कर - 17 को पहली डोज, 8 को दूसरी डोज
  • फ्रंट लाइन वर्कर - 31 को लगी पहली डोज, 23 को दूसरी डोज
  • 45 प्लस - 189 पहली डोज, 32 दूसरी डोज
  • 60 प्लस - 34 पहली डोज, 26 को दूसरी डोज
  • 18 प्लस - 1308 पहली डोज

दुर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े (Vaccination data of durg )

  • हेल्थ वर्कर - 19916 को पहली डोज, 15082 को दूसरी डोज
  • फ्रंट लाइन वर्कर - 25270 को लगी पहली डोज, 14796 को दूसरी डोज
  • 45 प्लस - 191542 पहली डोज, 30272 दूसरी डोज
  • 60 प्लस - 122730 पहली डोज, 40800को दूसरी डोज
  • 18 प्लस - 85293 पहली डोज
  • कुल - 545801 को जिले में लग चुकी है वैक्सीन
Last Updated : May 28, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.