ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: उदित नारायण ने जिनका लिखा छत्तीसगढ़ी गाना गाया, उनसे मिलिए - पल्लव शाह

छत्तीसगढ़ी गीत अब बॉलीवुड को भी अपनी तरफ खींचने लगे हैं. छत्तीसगढ़ के पल्लव के लिखे गीत को फेमस सिंगर उदित नारायण ने आवाज दी है. उदित नारायण ने छत्तीसगढ़ी में गाना गाया है.

udit narayan
उदित नारायण
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 2:11 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ी गीतों की धमक अब बॉलीवुड में भी दिखाई दे रही है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण ने छत्तीसगढ़ी गीत को आवाज दी है. इस गीत के बोल 'तोर सुरता मा' यानी 'तेरी याद में' हैं. गीत में उदित का साथ छत्तीसगढ़ी फीमेल सिंगर दीपा ध्रुव ने दिया. प्रेम कहानी पर आधारित यह गीत जमकर सुना जा रहा है. ETV भारत ने गीत को लिखने वाले पल्लव शाह से खास बातचीत की है.

उदित नारायण ने गाया छत्तीसगढ़ी गाना

फिल्म डायरेक्टर ने उदित नारायण से कराई मुलाकात
पल्लव बताते हैं कि शुरू से ही उन्हें गाने लिखने का शौक रहा है. गाने को लिखना और समझना उनका जुनून है. उन्होंने बताया कि एक दोस्त के माध्यम से उनकी मुलाकात मुंबई के म्यूजिक डायरेक्टर रोहित सिन्हा से हुई थी. उनकी मदद से वे उदित नारायण से मिले और उन्हें इस गाने को अपनी आवाज देने के लिए रिक्वेस्ट की. उन्होंने गाने की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद गीत गाने को लेकर हामी भरी.

शब्दों को पिरोने में लगा समय
पल्लव बताते हैं कि गाने को तैयार करने से पहले उसकी धुन तैयार करना जरूरी होता है. धुन तो बना ली थू, लेकिन शब्दों को पिरोने में थोड़ी कठिनाई हुई. पल्लव कहते हैं कि जब शब्द मिल जाते थे तो धुन बदल जाती थी. वे कहते हैं कि हिंदी में शब्द आसानी से पिरोए जा सकते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ी में होने की वजह से धुन और शब्दों को मैच करने में थोड़ा समय लगा. इस बीच फीमेल सिंगर दीपा ध्रुव ने उनकी मदद की. उन्होंने शब्दों के साथ ही धुन को भी मैच करवाया.

पढ़ें: आरू EXCLUSIVE: 'जैसे दुनिया लता जी को दीदी कहती है, मैं छत्तीसगढ़ के बहिनी के नाम से जानी जाना चाहती हूं'

युवाओं को पसंद आ रहा है गाना

पल्लव शाह बताते हैं कि ये उनकी पहला गीत है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस गीत को एक सप्ताह में 57 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. युवा वर्ग इसे खूब पसंद कर रहा है. 5 मिनट के इस सॉन्ग में भिलाई के कलाकार रियाज खान और दुर्ग की ज्योत्सना ताम्रकार किरदार निभाते दिखाई दे रही हैं. इसकी पूरी शूटिंग डोंगरगढ़ के पनिया और धमतरी के शिव मंदिर में हुई है. उन्होंने बताया कि वे एक फिल्म भी बनाने जा रहे है. ये फिल्म प्रेम कहानी पर बनने जा रही है. फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है. इस फिल्म में चार गाने हैं. पल्लव चाहते हैं कि लोगों का प्यार ऐसे ही मिलता रहे. आगे भी उनके गाने बॉलीवुड के मेल और फीमेल सिंगर गाएं.

अब तक लिख चुके 18 गाने
पल्लव शाह ने बताया कि उन्होंने अब तक 18 गाने लिखे हैं. इनमें से 6 से 7 गाने बॉलीवुड सिंगर्स के लिए रिजर्व हैं. उनका मानना है कि अगर ये गाने बॉलीवुड सिंगर्स गाएंगे तो छत्तीसगढ़ी अस्मिता को एक नई पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कलाकारों की कमी नहीं. बस उन्हें सही प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए.

पढ़ें: विदेश से मिले शब्दों को आरु साहू ने दी आवाज, सोशल मीडिया पर छाया गीत


छत्तीसगढ़ी भाषा को मिलेगा बढ़ावा
पल्लव ने बताया कि उनकी इच्छा है कि छत्तीसगढ़ी गानों को कोई बॉलीवुड सिंगर गाए. इससे छत्तीसगढ़ी बोली को ज्यादा से ज्यादा लोग सुन पाएंगे. पल्लव चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ बोली को जल्द भाषा का दर्जा मिला. उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है. लोगों का प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो छत्तीसगढ़ी गानों को नई और बड़ी पहचान मिलेगी.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ी गीतों की धमक अब बॉलीवुड में भी दिखाई दे रही है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण ने छत्तीसगढ़ी गीत को आवाज दी है. इस गीत के बोल 'तोर सुरता मा' यानी 'तेरी याद में' हैं. गीत में उदित का साथ छत्तीसगढ़ी फीमेल सिंगर दीपा ध्रुव ने दिया. प्रेम कहानी पर आधारित यह गीत जमकर सुना जा रहा है. ETV भारत ने गीत को लिखने वाले पल्लव शाह से खास बातचीत की है.

उदित नारायण ने गाया छत्तीसगढ़ी गाना

फिल्म डायरेक्टर ने उदित नारायण से कराई मुलाकात
पल्लव बताते हैं कि शुरू से ही उन्हें गाने लिखने का शौक रहा है. गाने को लिखना और समझना उनका जुनून है. उन्होंने बताया कि एक दोस्त के माध्यम से उनकी मुलाकात मुंबई के म्यूजिक डायरेक्टर रोहित सिन्हा से हुई थी. उनकी मदद से वे उदित नारायण से मिले और उन्हें इस गाने को अपनी आवाज देने के लिए रिक्वेस्ट की. उन्होंने गाने की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद गीत गाने को लेकर हामी भरी.

शब्दों को पिरोने में लगा समय
पल्लव बताते हैं कि गाने को तैयार करने से पहले उसकी धुन तैयार करना जरूरी होता है. धुन तो बना ली थू, लेकिन शब्दों को पिरोने में थोड़ी कठिनाई हुई. पल्लव कहते हैं कि जब शब्द मिल जाते थे तो धुन बदल जाती थी. वे कहते हैं कि हिंदी में शब्द आसानी से पिरोए जा सकते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ी में होने की वजह से धुन और शब्दों को मैच करने में थोड़ा समय लगा. इस बीच फीमेल सिंगर दीपा ध्रुव ने उनकी मदद की. उन्होंने शब्दों के साथ ही धुन को भी मैच करवाया.

पढ़ें: आरू EXCLUSIVE: 'जैसे दुनिया लता जी को दीदी कहती है, मैं छत्तीसगढ़ के बहिनी के नाम से जानी जाना चाहती हूं'

युवाओं को पसंद आ रहा है गाना

पल्लव शाह बताते हैं कि ये उनकी पहला गीत है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस गीत को एक सप्ताह में 57 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. युवा वर्ग इसे खूब पसंद कर रहा है. 5 मिनट के इस सॉन्ग में भिलाई के कलाकार रियाज खान और दुर्ग की ज्योत्सना ताम्रकार किरदार निभाते दिखाई दे रही हैं. इसकी पूरी शूटिंग डोंगरगढ़ के पनिया और धमतरी के शिव मंदिर में हुई है. उन्होंने बताया कि वे एक फिल्म भी बनाने जा रहे है. ये फिल्म प्रेम कहानी पर बनने जा रही है. फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है. इस फिल्म में चार गाने हैं. पल्लव चाहते हैं कि लोगों का प्यार ऐसे ही मिलता रहे. आगे भी उनके गाने बॉलीवुड के मेल और फीमेल सिंगर गाएं.

अब तक लिख चुके 18 गाने
पल्लव शाह ने बताया कि उन्होंने अब तक 18 गाने लिखे हैं. इनमें से 6 से 7 गाने बॉलीवुड सिंगर्स के लिए रिजर्व हैं. उनका मानना है कि अगर ये गाने बॉलीवुड सिंगर्स गाएंगे तो छत्तीसगढ़ी अस्मिता को एक नई पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कलाकारों की कमी नहीं. बस उन्हें सही प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए.

पढ़ें: विदेश से मिले शब्दों को आरु साहू ने दी आवाज, सोशल मीडिया पर छाया गीत


छत्तीसगढ़ी भाषा को मिलेगा बढ़ावा
पल्लव ने बताया कि उनकी इच्छा है कि छत्तीसगढ़ी गानों को कोई बॉलीवुड सिंगर गाए. इससे छत्तीसगढ़ी बोली को ज्यादा से ज्यादा लोग सुन पाएंगे. पल्लव चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ बोली को जल्द भाषा का दर्जा मिला. उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है. लोगों का प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो छत्तीसगढ़ी गानों को नई और बड़ी पहचान मिलेगी.

Last Updated : Jan 7, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.