ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 8 बाइक - चोरी का मामला

सरगुजा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरोह का एक सदस्य फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक और स्कूटी बरामद किया है.

members of bike thief gang arrested
बाइक चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:21 PM IST

सरगुजा: शहर में लगातार बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के बीच कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का एक आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 बाइक और स्कूटी बरामद किया है. पड़के गए आरोपी चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर शहर में घूम रहे थे. गिरोह का सरगना डेढ़ महीने पहले जेल से छूटा था और बाहर आते ही 8 बाइक और स्कूटी पार कर दिया. पुलिस अभी और भी बाइक बरामद होने की संभावना जता रही है.

members of bike thief gang arrested
पुलिस ने बरामद की बाइक

विशेष टीम की कार्रवाई

शहर में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. ऐसे में एसपी टीआर कोशिमा ने विशेष टीम को लगातार बाइक चोर गिरोह पर नजर रखने और सीसीटीवी फुटेज के जरिए इनकी धरपकड़ के निर्देश दिए थे. इस बीच कोतवाली पुलिस की विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की बाइक पर शहर में घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने शहर के समलाया मंदिर के पास घेराबंदी कर बाइक सवार युवकों को रोककर उनसे पूछताछ की. युवकों से बाइक के दस्तावेज भी मांगे गए. जिसपर युवक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए.

चलती कंटेनर से 6 लाख से ज्यादा का सामान चोरी

फर्जी नंबर का सहारा

पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. असोला गांव निवासी 25 वर्षीय विद्याधर दास और करमूदास ने पुलिस को बताया कि दोनों ने ये बाइक शहर के वन इंडिया मार्ट के बाहर से 2 फरवरी को चोरी की थी. बाइक के चोरी होने की शिकायत मोमिनपुरा निवासी राजू उर्फ बदरुद्दीन अंसारी ने कोतवाली पुलिस में की थी. आरोपी बाइक में फर्जी नंबर लिखाकर घूम रहे थे. जिससे की किसी को शक न हो.

स्कूटी सहित 8 बाइक जब्त

पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर कुल 8 बाइक और स्कूटी बरामद किया. चोरी के वाहनों को आरोपियों ने उदयपुर, लुंड्रा और दरिमा में अपने रिश्तेदारों के घर छिपाकर रखा था. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का सरगना विद्याधर दास चोरी के मामले में जेल गया था. डेढ़ महीने पहले ही वो जेल से बाहर आया था. बाहर आने के बाद वो फिर से चोरी की वारदात में सक्रीय हो गया.

सरगुजा: शहर में लगातार बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के बीच कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का एक आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 बाइक और स्कूटी बरामद किया है. पड़के गए आरोपी चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर शहर में घूम रहे थे. गिरोह का सरगना डेढ़ महीने पहले जेल से छूटा था और बाहर आते ही 8 बाइक और स्कूटी पार कर दिया. पुलिस अभी और भी बाइक बरामद होने की संभावना जता रही है.

members of bike thief gang arrested
पुलिस ने बरामद की बाइक

विशेष टीम की कार्रवाई

शहर में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. ऐसे में एसपी टीआर कोशिमा ने विशेष टीम को लगातार बाइक चोर गिरोह पर नजर रखने और सीसीटीवी फुटेज के जरिए इनकी धरपकड़ के निर्देश दिए थे. इस बीच कोतवाली पुलिस की विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की बाइक पर शहर में घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने शहर के समलाया मंदिर के पास घेराबंदी कर बाइक सवार युवकों को रोककर उनसे पूछताछ की. युवकों से बाइक के दस्तावेज भी मांगे गए. जिसपर युवक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए.

चलती कंटेनर से 6 लाख से ज्यादा का सामान चोरी

फर्जी नंबर का सहारा

पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. असोला गांव निवासी 25 वर्षीय विद्याधर दास और करमूदास ने पुलिस को बताया कि दोनों ने ये बाइक शहर के वन इंडिया मार्ट के बाहर से 2 फरवरी को चोरी की थी. बाइक के चोरी होने की शिकायत मोमिनपुरा निवासी राजू उर्फ बदरुद्दीन अंसारी ने कोतवाली पुलिस में की थी. आरोपी बाइक में फर्जी नंबर लिखाकर घूम रहे थे. जिससे की किसी को शक न हो.

स्कूटी सहित 8 बाइक जब्त

पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर कुल 8 बाइक और स्कूटी बरामद किया. चोरी के वाहनों को आरोपियों ने उदयपुर, लुंड्रा और दरिमा में अपने रिश्तेदारों के घर छिपाकर रखा था. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का सरगना विद्याधर दास चोरी के मामले में जेल गया था. डेढ़ महीने पहले ही वो जेल से बाहर आया था. बाहर आने के बाद वो फिर से चोरी की वारदात में सक्रीय हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.