दुर्ग: जिले में आए दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अगर आप भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और निजी अस्पताल में इलाज कराना चाहते हैं तो जरा रेट लिस्ट पर नजर डाल लीजिए. कहीं ऐसा ना हो कि आप को निजी अस्पतालों में इलाज कराना भारी पड़ जाए. कहीं पैसे देने के लिए संपत्ति गिरवी रखने की नौबत न आ जाए.
रेट लिस्ट पर अगर नजर डालेंगे तो आपको लगेगा कि आप इलाज कराने नहीं बल्कि थ्री स्टार होटल में रहने जा रहे हैं. उससे भी चौंकाने वाली बात यह है जिला प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है.
निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज
NABH से मान्यता प्राप्त अस्पतालों का रेट कार्ड
सामान्य कोविड वार्ड | 4000 रुपये प्रतिदिन |
ICU | 8500 रुपये प्रतिदिन |
वेंटिलेटर | 11000 रुपये प्रतिदिन |
NABH से गैर मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल
सामान्य कोविड वार्ड | 3500 रुपये प्रतिदिन |
ICU | 7500 रुपये प्रतिदिन |
वेंटिलेटर | 11000 रुपये प्रतिदिन |
छत्तीसगढ़ में स्थिति खराब हुई तो लग सकता है लॉकडाउन: सिंहदेव
सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज
सरकारी अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने पर एक रुपये भी देने की जरूरत नहीं है. सरकारी अस्पतालों में इसका उपचार निशुल्क होता है. इतना ही नहीं बल्कि सुबह शाम खाने की भी व्यवस्था होती है. इसके भी पैसे नहीं लगते. दवाइयां भी कोरोना संक्रमित मरीजों को फ्री में दिया जाता है. सरकारी अस्पताल के बदले में यदि आप निजी अस्पताल में उपचार कराते हैं तो उसका चार्ज देना होता है.
सरकारी सुविधा उपलब्ध अस्पताल
- डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, जुनवानी
- जवाहर लाल नेहरू अस्पताल
- जिला अस्पताल, दुर्ग
- सीएम मेडिकल कॉलेज, कचांदुर
- सीएचसी, झीट
प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का इलाज
- बीएसआर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल
- स्पर्श अस्पताल, सुपेला
- मित्तल हॉस्पिटल, जुनवानी
- शंकराचार्य हॉस्पिटल
- IMI हॉस्पिटल, खुर्सीपार
- SR हॉस्पिटल, चिखली
- नव जीवन हॉस्पिटल, चिखली
- VY हॉस्पिटल, पद्मनाभपुर
- वर्धमान हॉस्पिटल, दुर्ग
- स्टील हॉस्पिटल, दुर्ग
24 घंटे में मिले 769 नए मरीज, 5 की मौत
दुर्ग में मंगलवार को सबसे ज्यादा 769 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां मंगलवार को 728 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 5606 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 8156 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. साल 2021 में दूसरी बार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक दिन में 3000 के पार पहुंचा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,108 नए केस, 29 मौतों से मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 987 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,057 हो गई है. मंगलवार को कोरोना से 29 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में मंगलवार को सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना को लेकर हालात प्रदेश में बद से बदतर होते जा रहे हैं.