दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट से एक ट्रेलर ड्राइवर ब्लूम को चोरी कर लेकर जा रहा था. ड्राइवर ट्रेलर के सामने और पीछे का नंबर बदल लिया था. CISF जवान ने ट्रेलर से 7 ब्लूम बरामद किया है. जबकि दस्तावेज में 4 ब्लूम का जिक्र था. CISF जवान को ट्रेलर पर संदेह हुआ था, तभी ट्रेलर को रोका था.
फास्टैग को लेकर ट्रक मालिक संघ ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा
भिलाई भट्टी थाना प्रभारी ने कहा कि दस्तावेज में 4 नग ब्लूम का जिक्र था. ड्राइवर के सीट के नीचे बाकि ब्लूम रखे गए थे. ड्राइवर पिंग आयरन छुपाकर रखा हुआ था. इसके बाद ट्रेलर चालक की केबिन के सीलिंग को चेक किया गया. वहां भी पिंग आयरन मिला. ट्रेलर में 7 नग पिंग आयरन भी छुपाकर ले जा रहा था. ट्रेलर ड्राइवर 100 किलो पिंग आयरन चोरी करके लेकर जा रहा था.
कवर्धा: ट्रक मालिक संघ ने की बॉक्साइट खदान खोलने की मांग
ड्राइवर से दस्तावेज की मांग
CISF जवान ने जब ड्राइवर से दस्तावेज की मांग की, तो ड्राइवर 7 नग ब्लूम के दस्तावेज नहीं दे पाया. जवान ने भट्ठी पुलिस को सौंप दिया है. भिलाई भट्टी थाना प्रभारी भूषण एक्का ने बताया कि CISF जवान के शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर चालक गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.