दुर्ग: मवेशी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जिले के नंदिनी पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से कुल 1.70 लाख रुपए के 17 मवेशी मिले हैं.
ऐसे करते थे चोरी: हरदी गांव पीलू राम यादव ने मवेशी चोरी करने की शिकायत नंदिनी थाने में दर्ज कराई थी. पीलू राम यादव मवेशी चराने का काम करता है. बीते 9 जून को रोजाना की तरह गांव के मवेशियों को चराने के लिए 8 भैंस, 5 बछिया, 4 बछड़े सहित 17 मवेशियो के साथ बकरियों को चराने हरदी खार ले गया था. दोपहर में धूप अधिक होने के कारण वो एक पेड़ के नीचे सो गया. जब वो उठा तो सारे मवेशी गायब थे.जब पीलू राम की नींद खुली तो वो मवेशियों को ढूंढने लगा. मवेशियों को ढूंढते हुए वो पास के तार फेंसिंग वाले खेत में पहुंचा. वहीं उसने देखा कि सभी मवेशी वहां बंद हैं. इसके बाद पीलू राम ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
"प्रार्थी हरदी गांव निवासी पीलू राम यादव ने मवेशी चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि 17 मवेशियों को आत्माराम नाम के तार फेंसिंग वाले खेत में बंद रखा गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी मवेशी चोरी करने के बाद बेच दिया करते थे." -राजेश मिश्रा, नंदिनी थाना प्रभारी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकारा जुर्म: पुलिस ने तीनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 मवेशी जब्त कर लिए हैं. सभी मवेशियों की कुल कीमत 1.70 लाख के करीब बताई जा रही है.