दुर्ग: भिलाई की एक मशहूर ज्वेलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने शॉप से लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए हैं. चोरी की इस वारदात का खुलासा बुधवार सुबह ज्वेलरी शॉप खुलने के बाद हुआ.
भिलाई के आकाशगंगा मार्केट सुपेला स्थित पारख ज्वेलर्स में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शॉप के संचालक की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले में फिलहाल चोरी हुए गहनों की कीमत का खुलासा नहीं हो सका है. दुकान का एक लॉकर खराब था जिसमें कीमती गहने रखे थे. जिसे अज्ञाक चोरों ने कटर से काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान के बाकी तीन लॉकरों को चोर नहीं खोल पाये हैं.
पुलिस जांच शुरू
वारदात के बाद पुलिस जांच कर रही है. जांच में फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है. पुलिस की टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट भी कलेक्ट किए हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय यादव ने बताया कि चोरों ने निर्माणधीन बिल्डिंग की छत के रास्ते से दुकान में प्रवेश किया है. वहीं चोरों ने सीसीटीवी फुटेज के तार को काट कर बड़ी ही चालाकी से इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस घटना से जुड़े सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है.