ETV Bharat / state

Bhilai : सूने मकानों में चोरों का धावा, लाखों के जेवर और नकदी चोरी - स्मृति नगर

भिलाई में चोरी की दो वारदातें हुईं हैं. स्मृति नगर और छावनी थाना में हुई घटनाओं में एक ही तरीके से चोरियां की गई हैं. चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर हाथ साफ किया है. पुलिस ने दोनों ही मामलों में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Thieves steal cash empty houses in Bhilai
सूने मकानों में चोरों का धावा
author img

By

Published : May 12, 2023, 1:20 PM IST

Updated : May 12, 2023, 2:09 PM IST

भिलाई : स्मृति नगर और छावनी थाना में चोरी की दो वारदातें हुई हैं. अज्ञात आरोपियों ने दो घरों का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ कर लिया है.दोनों ही घटनाओं की शिकायत के बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है. दोनों ही वारदातों में चोरी का एक ही तरीका अपनाया गया है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि एक ही गैंग से जुड़े लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

कैंप वन में हुई पहली चोरी : पुलिस ने बताया कि मोहन टेंट हाउस के पास कैंप-1 शांति पारा आदर्श नगर निवासी संतोष भंडारे ने छावनी थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है. शिकायतकर्ता गोकुल नगर कुरूद में रहता है. उसके माता पिता कैंप-1 में रहते हैं. माता पिता शादी में शामिल होने के लिए सोलापुर महाराष्ट्र गए हुए हैं. संतोष भंडारे का बेटा निशांत भंडारे दादा दादी के साथ रहकर उनकी देखभाल करता था. नौ मई की रात को वो भी परीक्षा की तैयारी के लिए गोकुल नगर चला आया था. 10 मई की सुबह संतोष कैंप-1 पहुंचा तो उसे अपने घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला. उसने घर में जाकर देखा तो आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नकदी नहीं थे. चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब आठ लाख रुपए आंकी गई है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या

कहां हुई दूसरी घटना : दूसरी घटना में हाउसिंग बोर्ड कोहका निवासी अशोक कुमार बेहरा के यहां हुई.अशोक ने स्मृति नगर चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई है 29 अप्रैल को संतोष अपने परिवार के साथ ओडिशा चला गया था. छह मई को उसके पड़ोसी सचिन शर्मा ने जानकारी दी कि उसके घर का ताला टूटा और पीछे का दरवाजा खुला है. जिसके बाद अशोक ओडिसा से वापस लौटा.घर में आकर देखने पर पता चला कि बैग में रखे 20 हजार नकदी गायब थे. जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है.आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नेहरू नगर क्षेत्र में भिलाई नगर निगम के सब इंजीनियर के घर लाखों की चोरी हुई थी.चोरी की वारदात में अब तक पुलिस के हाथ खाली है.ऐसे में दो और चोरियों ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

भिलाई : स्मृति नगर और छावनी थाना में चोरी की दो वारदातें हुई हैं. अज्ञात आरोपियों ने दो घरों का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ कर लिया है.दोनों ही घटनाओं की शिकायत के बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है. दोनों ही वारदातों में चोरी का एक ही तरीका अपनाया गया है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि एक ही गैंग से जुड़े लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

कैंप वन में हुई पहली चोरी : पुलिस ने बताया कि मोहन टेंट हाउस के पास कैंप-1 शांति पारा आदर्श नगर निवासी संतोष भंडारे ने छावनी थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है. शिकायतकर्ता गोकुल नगर कुरूद में रहता है. उसके माता पिता कैंप-1 में रहते हैं. माता पिता शादी में शामिल होने के लिए सोलापुर महाराष्ट्र गए हुए हैं. संतोष भंडारे का बेटा निशांत भंडारे दादा दादी के साथ रहकर उनकी देखभाल करता था. नौ मई की रात को वो भी परीक्षा की तैयारी के लिए गोकुल नगर चला आया था. 10 मई की सुबह संतोष कैंप-1 पहुंचा तो उसे अपने घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला. उसने घर में जाकर देखा तो आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नकदी नहीं थे. चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब आठ लाख रुपए आंकी गई है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या

कहां हुई दूसरी घटना : दूसरी घटना में हाउसिंग बोर्ड कोहका निवासी अशोक कुमार बेहरा के यहां हुई.अशोक ने स्मृति नगर चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई है 29 अप्रैल को संतोष अपने परिवार के साथ ओडिशा चला गया था. छह मई को उसके पड़ोसी सचिन शर्मा ने जानकारी दी कि उसके घर का ताला टूटा और पीछे का दरवाजा खुला है. जिसके बाद अशोक ओडिसा से वापस लौटा.घर में आकर देखने पर पता चला कि बैग में रखे 20 हजार नकदी गायब थे. जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है.आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नेहरू नगर क्षेत्र में भिलाई नगर निगम के सब इंजीनियर के घर लाखों की चोरी हुई थी.चोरी की वारदात में अब तक पुलिस के हाथ खाली है.ऐसे में दो और चोरियों ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

Last Updated : May 12, 2023, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.