दुर्ग: पुलिस ने शातिर चोर गिरोह गैंग के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने 63 लाख के सोने चांदी के जेवरात सहित चोरी का माल बरामद किया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोग चोरी करने से पहले मकानों की रेकी करते थे. जिस मकान में कोई नहीं होता था, चोर उस घर को निशाना बनाते थे. पकड़े गए चोरों में कई आदतन अपराधी भी शामिल हैं, जिनपर कई थानों में मामला पहले से दर्ज है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि पूछताछ में कई बड़ी चोरियों का भी पकड़े गए बदमाश खुलासा कर सकते हैं.
शातिर चोर और महिला खरीददार: पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने खुलासा किया कि चोरी का माल एक महिला खरीदती थी. चोरों की सूचना पर पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि महिला चोरी के जेवरात को खरीदकर ठिकाने लगाने का काम करती थी. पुलिस रिमांड में ये भी पता चला कि गिरोह का एक सदस्य रेसिंग बाइक की मदद से, घूम घूमकर चोरी करता था और रफूचक्कर हो जाता था. पुलिस को एक दिन सूचना मिली की एक युवक चोरी का कैमरा बेचने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. पकड़े गए चोर से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरों के पूरे गैंग का खुलासा कर दिया.
रेसिंग बाइक से करते थे चोरी: सीसीटीवी से मिले फुटेज और फोटो की पुलिस ने गंभीरता से पड़ताल की. जांच में ये बात सामने आई कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हाल ही में जेल से छूटे हैं. पुलिस ने तुरंत जेल रिकार्ड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए 10 चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें तीन खरीदार भी शामिल हैं. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने करीब 63 लाख का चोरी का माल बरामद किया है. चोरी के माल में सोने चांदी के जेवरात सहित चोरी का कैमरा और बाइक भी शामिल है.