दुर्ग: जिले में 24 मई को शिवनाथ इंटकवेल में लगे हुए मोटरपंप और पैनल्स का संधारण, सर्विसिंग का काम किया जाएगा. इंटकवेल में सर्विसिंग की वजह से भिलाई निगम के कुछ क्षेत्रों में शाम के समय पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है. जिसके कारण सोमवार को भिलाई निगम ने शटडाउन का एलान किया है. शिवनाश इंटकवेल में सोमवार को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक संधारण का काम चलेगा. इस काम के होते हुए टंकियों में रात से पानी भरना शुरू कर दिया जाएगा. क्षेत्रवासियों के लिए मंगलवार से पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी.
तकनीकी खराबी होने की संभावना के चलते सर्विसिंग जरूरी
भिलाई निगम की 4 सदस्यीय इलेक्ट्रिकल की टीम मोटर पंप और पैनल्स के संधारण, सर्विसिंग का काम करेगी. शिवनाथ इंटकवेल में तकनीकी खराबी आने की संभावना है. जिसके कारण मोटर पंप की ऑइलिंग, ग्रीसिंग और एलाइनमेंट का काम, ट्रांसफार्मर से करेंट को मोटर सप्लाई देकर स्टार्ट करने वाले प्रमुख उपकरण पैनल स्टार्टर की टेस्टिंग मशीन के माध्यम से करना आवश्यक है. जिसे देखते हुए सर्विसिंग का काम किया जा रहा है.
ग्रीन सिटी के लोग मटमैला पानी पीने को मजबूर, डायरिया और पीलिया का बढ़ा खतरा
इन चार टंकियों से पानी सप्लाई रहेगी बंद
जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा और प्रभारी उप-अभियंता बसंत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति में भिलाई निगम के चार उच्च स्तरीय टंकियों से शाम के समय पानी सप्लाई की जाती है. जिसमें खुर्सीपार, चंद्रा मौर्या, मदर टेरेसा और फरीद नगर की पानी टंकी शामिल है. इन टंकियों से जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई शाम के समय किया जाता है वह क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. इन क्षेत्रों में शाम के समय पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसलिए इन क्षेत्र के नागरिकों से अपील है कि अपनी जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर करके रख लें, साथ ही आवश्यकता के मुताबिक पानी टैंकर से भी जल आपूर्ति की जाएगी. पानी के लिये इन क्षेत्रों के रहवासी हैंड पंप, पावर पंप या अन्य स्रोतों का भी उपयोग कर सकते हैं.
सराईपाली में पक्षियों के पानी के लिए 50 जगहों पर सकोरे की व्यवस्था
सर्विसिंग के साथ ये काम भी होंगे
सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक शटडाउन किया जाएगा. समय की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये 77 और 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र के सभी मोटर पंप की ऑइलिंग, ग्रीसिंग की जाएगी. फाकूलेटर, वॉशवाटर, क्लोरीन रूम, एरियेशन चेम्बर, चैनल और फील्टर बेड की सफाई की जाएगी. छावनी में स्थित 2.72 एमएलडी के मोटर पंप की ऑइलिंग, ग्रीसिंग और परिसर के पाइप लाइन का संधारण किया जाएगा.