ETV Bharat / state

बीएसपी प्लांट के अंदर चोरों की सेंधमारी, 1 क्विंटल पीतल बुश के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार - भिलाई भट्ठी थाना प्रभारी केके कुशवाहा

भिलाई स्टील प्लांट BSP के फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड में चोरी हुई है. चोरों ने 1 क्विंटल पीतल का बुश चोरी कर फरार हो गये थे. शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरोह के 5 मेंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

accused arrested in bhilai
भिलाई में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 9:15 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 1:21 PM IST

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) में चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के पास 1 क्विटल पीतल के बुश समेत चोरी में इस्तेमाल रस्सी बरामद किया है. वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: रायपुर हथौड़ा मार लूट कांड का खुलासा, गर्लफ्रेंड के पैसों के लिए की वारदात

प्लांट के अंदर चोरों का सेंधमारी, 1 क्विंटल पीतल का बुश चोरी कर फरार: भिलाई भट्ठी थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया कि "बीएसपी के फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के स्टोर प्रभारी ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. स्टोर प्रभारी ने पुलिस को बताया 24 अगस्त की रात 10 बजे स्टोर कीपर ने स्टोर रूम के गेट में सुरक्षागार्ड की उपस्थिति में ताला लगाकर उसे सील करके उसकी चाबी सुरक्षा प्रभारी को दिया था.

इसके बाद 25 अगस्त की रात करीबन 2.50 बजे सुरक्षा में लगे गार्ड ने गस्त के दौरान कुछ लोगों को स्टोर के पीछे से भागते हुए देखा. जिसके बाद स्टोर रूम का ताला खोलकर देखा गया तो स्टोर रूम में रखे 12 पीस पीतल के सोल्डर बुश /फुलबुश को अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गया था. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस ने की.

पुलिस ने चोरी करने वाले 5 आरोपी को किया गिरफ्तार: पुलिस ने मामले को जानाकारी लगाते हुए चोरों की तलाशी में जुटी गई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पुराने चोरों जो बीएसपी प्लांट के सामानों चोरी करके रखे हुए है. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.

पुलिस ने चोरी करने वाले में राधे ठाकुर, मनीष आडिल, अजय देवांगन, प्रवीण यादव, दुर्गेश जोशी शामिल हैं. सभी आरोपी नेवई थाना क्षेत्र के रहने वाले है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 क्विंटल पीतल के 12 पीस सोल्डर बुश/फुलबुश और घटना में इस्तेमाल नायलोन की रस्सी बरामद किया है. बरामद सामानों की अनुमानित कीमत 80 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि "आरोपी पहले रेकी कर स्टोर रूम में घुसे. उसके बाद पीतल के बुश को चोरी कर लिया.

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) में चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के पास 1 क्विटल पीतल के बुश समेत चोरी में इस्तेमाल रस्सी बरामद किया है. वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: रायपुर हथौड़ा मार लूट कांड का खुलासा, गर्लफ्रेंड के पैसों के लिए की वारदात

प्लांट के अंदर चोरों का सेंधमारी, 1 क्विंटल पीतल का बुश चोरी कर फरार: भिलाई भट्ठी थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया कि "बीएसपी के फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के स्टोर प्रभारी ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. स्टोर प्रभारी ने पुलिस को बताया 24 अगस्त की रात 10 बजे स्टोर कीपर ने स्टोर रूम के गेट में सुरक्षागार्ड की उपस्थिति में ताला लगाकर उसे सील करके उसकी चाबी सुरक्षा प्रभारी को दिया था.

इसके बाद 25 अगस्त की रात करीबन 2.50 बजे सुरक्षा में लगे गार्ड ने गस्त के दौरान कुछ लोगों को स्टोर के पीछे से भागते हुए देखा. जिसके बाद स्टोर रूम का ताला खोलकर देखा गया तो स्टोर रूम में रखे 12 पीस पीतल के सोल्डर बुश /फुलबुश को अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गया था. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस ने की.

पुलिस ने चोरी करने वाले 5 आरोपी को किया गिरफ्तार: पुलिस ने मामले को जानाकारी लगाते हुए चोरों की तलाशी में जुटी गई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पुराने चोरों जो बीएसपी प्लांट के सामानों चोरी करके रखे हुए है. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.

पुलिस ने चोरी करने वाले में राधे ठाकुर, मनीष आडिल, अजय देवांगन, प्रवीण यादव, दुर्गेश जोशी शामिल हैं. सभी आरोपी नेवई थाना क्षेत्र के रहने वाले है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 क्विंटल पीतल के 12 पीस सोल्डर बुश/फुलबुश और घटना में इस्तेमाल नायलोन की रस्सी बरामद किया है. बरामद सामानों की अनुमानित कीमत 80 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि "आरोपी पहले रेकी कर स्टोर रूम में घुसे. उसके बाद पीतल के बुश को चोरी कर लिया.

Last Updated : Aug 28, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.