भिलाई : जामुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी की है. इस बार चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर 4 लाख 80 हजार रुपए की चोरी की है. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कितने सामानों की हुई चोरी : पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक मकान से सोने का चेन , सोने का झुमका 2 नग, मंगल सूत्र , छोटा मंगल सूत्र, सोने का चेन पटटी वाला, सोने का चेन दानें वाला, सोने का चेन राउण्ड वाला, छोटे बच्चे का 2 नग चेन लाकेट सहित, सोने की अंगूठी 14 नग, सोने की चूड़ी 4 नग, सोने का सिक्का 2 नग, चांदी का सिक्का 1 नग, पैर पटटी पायल छोटे व 8 जोड़ी समेत नगदी 1.50 से 2 लाख रुपए गायब मिले.साथ ही साथ सीसीटीवी के डीवीआर को भी चोर अपने साथ चोरी करके ले गए हैं. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज किया है.
'' कैलाश नगर जामुल निवासी मुरारी अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वो अपने परिवार के साथ 2 जुलाई की सुबह मकान में ताला लगाकर महाराष्ट्र टाकर खेडा आश्रम अपने परिवार के साथ गया था. 4 जुलाई की शाम घर वापस आया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. मकान के अंदर प्रवेश करने पर सारा सामान बिखरा था. मकान के अंदर सोने चांदी के जेवर समेत दो लाख की नकदी की रिपोर्ट लिखाई गई है.'' जामुल पुलिस
आपको बता दें कि दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. कुछ महीने पहले सुपेला क्षेत्र में भिलाई नगर निगम के दो इंजीनियर के यहां लाखों की चोरी हुई थी. अब तक सुपेला पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. जिसके कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं.