ETV Bharat / state

Bhilai Nigam Alert: भिलाई में डेंगू पर नियंत्रण के लिए एक लाख घरों का सर्वे - bhilai Municipal Corporation Survey

डेंगू की दस्तक के बीच भिलाई निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर (Bhilai Municipal Corporation है. निगम प्रशासन की टीम ने संवेदनशील इलाकों के एक लाख घरों का सर्वे (Survey of lakh houses to control dengue in Bhilai) किया. सर्वे के दौरान घरों में 95 हजार 685 टेमीफास का बोतल वितरण किया गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के सहयोग से भिलाई निगम के स्वास्थ्य महकमें ने भी आज घर-घर में सर्वे किया है. इसके अलावा घरों में कूलर का पानी खाली कराया गया.

bhilai Municipal Corporation Survey
भिलाई में डेंगू पर नियंत्रण के लिए एक लाख घरों का सर्वे
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 3:41 PM IST

भिलाई: भिलाई निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में संवेदनशील इलाकों के एक लाख घरों का सर्वे (Bhilai Municipal Corporation) किया गया. सभी जोन आयुक्त के माध्यम से भिलाई निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं गठित विशेष टीम द्वारा 1 लाख 04 हजार 865 घरों का सर्वे किया (Survey of lakh houses to control dengue in Bhilai) गया है. जलजनित बीमारियों के रोकथाम और डेंगू नियंत्रण के लिए यह सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के दौरान घरों में 95 हजार 685 टेमीफास का बोतल वितरण किया गया. निगम, लोगों को घरों में कूलर का पानी खाली करने के लिए लागातार साफ सफाई के लिए सचेत किया है.

निगम की विशेष टीम कर रही सर्वे: विशेष टीम में वरिष्ठ स्वच्छता अधिकारी केके सिंह के नेतृत्व में प्रतिदिन अभियान चलाया (Bhilai Municipal Corporation) जा रहा है. 1 जून से यह सर्वे शुरू हुआ था और अब तक लाखों घरों का सर्वेक्षण हो चुका है. डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए भिलाई निगम ने 95,685 घरों में टेमीफास के बोटल बांटा गया. वहीं निगम ने विशेष दल का गठन भी सर्वेक्षण के लिए किया है, जो प्रतिदिन सर्वे कर रहे हैं. जल जनित बीमारियों के रोकथाम और नियंत्रण के लिए उपाय अपनाते हुए जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. पीलिया के नियंत्रण के लिए 74,430 घरों में क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया जा चुका है. निगम की टीम घर-घर में जल जनित बीमारियों के नियंत्रण और रोकथाम के लिए पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें: दुर्ग के रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से 39 छात्राएं बीमार, एक की मौत


बीमारी रोकथाम के लिए चलाया विशेष अभियान: 158 वार्डों में अब तक विशेष अभियान चलाया जा चुका है. 10,140 जगह पर कूलर, टंकी, कंटेनर और विभिन्न पात्रों को खाली कराए जा रहा है. इधर जल जमाव होने वाले स्थानों पर मलेरिया आयल और जला आयल का छिड़काव (Municipal Corporation Survey ) किया जा रहा है. मच्छरों के खात्मा के लिए मेलाथियान का स्प्रे किया जा रहा है. वही फागिंग मशीन की सहायता से मच्छरों को नष्ट किया जा रहा है. जल जनित बीमारियों की रोकथाम और डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग अमला प्रत्येक क्षेत्रों में तैनात होकर कार्य कर रहा है. भिलाई निगम डेंगू नियंत्रण के लिए लगातार प्रयासरत है. जागरुकता अभियान के साथ-साथ सभी जोन की टीम को युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए कहा गया है.

भिलाई: भिलाई निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में संवेदनशील इलाकों के एक लाख घरों का सर्वे (Bhilai Municipal Corporation) किया गया. सभी जोन आयुक्त के माध्यम से भिलाई निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं गठित विशेष टीम द्वारा 1 लाख 04 हजार 865 घरों का सर्वे किया (Survey of lakh houses to control dengue in Bhilai) गया है. जलजनित बीमारियों के रोकथाम और डेंगू नियंत्रण के लिए यह सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के दौरान घरों में 95 हजार 685 टेमीफास का बोतल वितरण किया गया. निगम, लोगों को घरों में कूलर का पानी खाली करने के लिए लागातार साफ सफाई के लिए सचेत किया है.

निगम की विशेष टीम कर रही सर्वे: विशेष टीम में वरिष्ठ स्वच्छता अधिकारी केके सिंह के नेतृत्व में प्रतिदिन अभियान चलाया (Bhilai Municipal Corporation) जा रहा है. 1 जून से यह सर्वे शुरू हुआ था और अब तक लाखों घरों का सर्वेक्षण हो चुका है. डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए भिलाई निगम ने 95,685 घरों में टेमीफास के बोटल बांटा गया. वहीं निगम ने विशेष दल का गठन भी सर्वेक्षण के लिए किया है, जो प्रतिदिन सर्वे कर रहे हैं. जल जनित बीमारियों के रोकथाम और नियंत्रण के लिए उपाय अपनाते हुए जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. पीलिया के नियंत्रण के लिए 74,430 घरों में क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया जा चुका है. निगम की टीम घर-घर में जल जनित बीमारियों के नियंत्रण और रोकथाम के लिए पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें: दुर्ग के रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से 39 छात्राएं बीमार, एक की मौत


बीमारी रोकथाम के लिए चलाया विशेष अभियान: 158 वार्डों में अब तक विशेष अभियान चलाया जा चुका है. 10,140 जगह पर कूलर, टंकी, कंटेनर और विभिन्न पात्रों को खाली कराए जा रहा है. इधर जल जमाव होने वाले स्थानों पर मलेरिया आयल और जला आयल का छिड़काव (Municipal Corporation Survey ) किया जा रहा है. मच्छरों के खात्मा के लिए मेलाथियान का स्प्रे किया जा रहा है. वही फागिंग मशीन की सहायता से मच्छरों को नष्ट किया जा रहा है. जल जनित बीमारियों की रोकथाम और डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग अमला प्रत्येक क्षेत्रों में तैनात होकर कार्य कर रहा है. भिलाई निगम डेंगू नियंत्रण के लिए लगातार प्रयासरत है. जागरुकता अभियान के साथ-साथ सभी जोन की टीम को युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.