भिलाई :शुक्रवार शाम को नागपुर से बिलासपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी से रेलवे महकमे में खलबली मची हुई है. इस ट्रेन पर पत्थरबाजी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 14 दिसंबर को भी वंदे भारत ट्रेन में पत्थर फेंकने से खिड़की का शीशा टूट गया था.काफी कोशिशों के बाद भी आरपीएफ और जीआरपी को पत्थरबाजी के आरोपियों को पकड़ने या उनकी पहचान करने में सफलता नहीं मिल सकी. अब फिर एक बार वंदे भारत ट्रेन को नुकसान पहुंचाकर असामाजिक तत्वों ने आरपीएफ और जीआरपी को चुनौती देने का काम किया है. बताया जा रहा है पत्थरबाजी की ताजा घटना भिलाई नगर स्टेशन से खुर्सीपार के बीच हुई है.
कहां पर हुई घटना : शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन शाम 5.15 बजे दुर्ग पहुंची और 2 मिनट रुकने के बाद 5.17 बजे रायपुर के लिए रवाना हुई. ट्रेन भिलाई नगर स्टेशन पार कर चुकी थी तब पत्थर फेंकने की घटना हुई है. ट्रेन की रफ्तार काफी तेज होने से घटनास्थल का सही लोकेशन पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भिलाई नगर स्टेशन से खुर्सीपार के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई है. आरपीएफ ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 154 के तहत अपराध कायम कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- लूट के सोने से महादेव एप में सट्टा लगाने वाला अरेस्ट
लोकल पुलिस से भी ली जा रही मदद : वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान और उनकी धरपकड़ के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीमें रेल पटरी के किनारे संभावित बस्तियों में सक्रिय हो गई है. आरपीएफ भिलाई की ओसी पूर्णिमा राय बंजारे ने वंदे भारत ट्रेन में शुक्रवार शाम को हुई पत्थरबाजी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ''आरोपियों का सुराग तलाशने लोकल पुलिस की भी मदद ली जा रही है. इसके अलावा दुर्ग, भिलाई और रायपुर की आरपीएफ और जीआरपी की टीमें भी अपने अपने स्तर पर लगी हुई है.''