दुर्ग: दुर्ग के मोहन नगर पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका निवासी एक युवक और उसके दोस्त को महिला से छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया (South African citizen arrested) है. विदेशी युवक एजुकेशन वीजा पर भारत आया था. वह अपने दोस्त के साथ काफी दिनों से दुर्ग स्थित मालवा होटल में ही रुका (South African citizen arrested for molesting woman in Durg) था. पुलिस गिरफ्तार युवक का पासपोर्ट वीजा भी जांच कर रही है. यदि वह गलत पाया गया तो उसको लेकर भी कार्रवाई की ( Durg Crime News) जाएगी.
महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप: दुर्ग प्रभारी सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि "पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई है. घर के पास ही एक दुकान है. जिसपर कब्जे को लेकर उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था. एसडीएम कोर्ट से महिला को दुकान का मालिकाना हक मिल गया था. इसके बाद महिला 2 जून की शाम दुकान का ताला तोड़ने गई थी. जब महिला ताला तोड़ने पहुंची तो वहां अभिजीत झा भी पहुंच गया. उसने महिला को ताला तोड़ने से मना किया. जब महिला नहीं मानी तो वह उसे गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला से छेड़खानी की. वही इस घटना में अभिजीत के दक्षिण अफ्रीकी दोस्त सईद शाकरा ने भी महिला से छेड़छाड़ करते हुए पीड़िता के बेटे से मारपीट किया.
ये भी पढ़ें: महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सरपंच गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: महिला से छेड़खानी और मारपीट के आरोप में पुलिस ने विदेशी नागरिक और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सईद शाकरा दक्षिण अफ्रीका के लीबिया का रहने वाला है. वह एजुकेशन वीजा पर भारत आया था. उसने मैसूर यूनिवर्सिटी से एमकॉम किया. इसके बाद वीजा बढ़वाकर वह अभिषेक से मिलने आया था. यहां वह एक होटल में ठहरा था.